*कोन्डे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (संकुल) जोन स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।*
दुर्गूकोंदल ।शासकीय उ. मा. विद्यालय कोन्डे मे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल केन्द्र कोन्डे, मंगहुर, चिखली - 1, चिखली - 2 के 26 विद्यालय के चिन्हांकित 52 विद्यार्थी उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बाबुलाल कोमरे , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे, बी. आर. सी. श्री लतीफ़ सोम जी, चारों संकुल केन्द्र समन्वयक, सभी विद्यालय के कक्षा 5 वी कक्षा अध्यापन कराने वाले शिक्षक एवं *बच्चों को अध्यापन कराने के लिये श्री ईश्वरी सिन्हा जी शिक्षक विकास खण्ड गुरुर जिला बालोद उपस्थित रहे । कोण्डे प्राचार्य बाबुलाल कोमरे ने कार्यशाला स्त्रोत शिक्षक ईशवरी सिन्हा जिला बालोद से आगमन पर शिक्षा स्त्रोत स्तर कार्य कि सराहना करते हुए आभार शुभकामनाओ के साथ कार्यक्रम कि शुरुवात हुई। जिसमे बच्चो और शिक्षको को प्रोत्साहित कर शिक्षा स्तर में सुधार शिक्षण गुणवत्ता की आवश्यकताओ की जानकारी देते हुए कार्यशाला में नवोदय परिक्षा कि तैयारियो में शिक्षण सामग्री से लेकर पिछले 19 वर्षों के नवोदय पेपर दिए गए और गणीत विज्ञान अंग्रेजी के आबजेक्टिव पेपर साल्व कैसे करना यह सब जानकारी दिया गया एवं प्रतियोगी परिक्षाओ में भाग लेने के गुण बताए। साथ ही बी.ई.ओ एस पी कोसरे द्वारा प्रशिक्षण और प्रतियोगी परिक्षाओं में सहभागीता लेते रहने के तरीके एवं गुणो को जानना आवश्यक है इसलिए ईश्वरी सिन्हा शिक्षक के समर्पण कर्तव्यनिष्ठ गुणों के लिए आभार शुभकामनाए दिए एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों ने प्रशिक्षण कि तारीफ कि शिक्षकों में कुल 25 लोगो कि उपस्थिति रही। एवं संकुल समन्वयक उमाकान्त भण्डारी (चिखली 1) भरत लाल दरपट्टी (चिखली 2) मंगहुर से शुरतुलाल जाड़े( मंगहुर) रहे।
0 Comments