*शिक्षा को जन आंदोलन बनाकर राष्ट्र को सशक्त बनायें- ललित नरेटी*
दुर्गूकोंदल ।कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर जो डाॅ. डी.एल. पटेल कार्यक्रम समन्वयक, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, बस्तर एवं संस्था के प्रमुख डी.एल. बढ़ाई के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर के पांचवे दिवस में ललित नरेटी छत्तीसगढ शासन योजना आयोग वर्किंग ग्रुप सदस्य शामिल हुए, वे स्वयं सेवकों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिल कर शिक्षा को जन आंदोलन बनायें ताकि हमारा राष्ट्र शिक्षित और सशक्त हो सके।
नशा उन्मूलन के लिए युवा थीम पर आयोजित इस शिविर में ललित नरेटी ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर हमें एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से मानव अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है। हर व्यक्ति में अलग-अलग हुनर होता है जिसे पहचानने की आवश्यकता होती है, उन हुनर को पहचानकर तराशने का माध्यम यह शिविर है जिसमें युवाओं व छात्रों में देश के प्रति प्रेम व समाज के विकास के लिए नयी चेतना जागृत होता है।
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नरेटी ने कहा अपने गांव, अपनी मिट्टी का कर्ज उतारने प्रत्येक युवा अपने गांव के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटा पढ़ायें ताकि उन बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा हो और अच्छा पढ़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
श्री रितेश कुमार नाग जिला संगठक, जिला कांकेर रा.से.यो. ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व अपने व्यक्तित्व का विकास के लिए एनएसएस एक अच्छा माध्यम है। टुपेश कोसमा सहायक कार्यक्रम अधिकारी, शा. म.वा. स्ना. महा. भानुप्रतापपुर के द्वारा शिविर के दिनचर्या व समय प्रबंधन को यदि अपने जीवन में उतार लें और मेहनत करें तो जीवन में असफल होना निरंक हो जाता है।
तत्पश्चात मंच के माध्यम से स्वयंसेवकों ने अपना शिविर अनुभव साझा किए जिसमें प्रथम स्थान पूजा टांडिया, द्वितीय स्थान दीपिका पटेल व तृतीय स्थान सिलेश्वरी गावड़े रही।
कार्यक्रम में रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी जी.आर. मंडावी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी के.एल. मंडावी, डी.एस. कांगे, दिलीप कुमार ताम्रकार, सुश्री नीलम नाग, सुश्री सत्यवंती, सुश्री सुमित्रा मंडावी, महादलनायक शिवनाथ जैन, महादलनायिका शिवागनी दर्रो एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 Comments