Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: रासेयो शिविर के समापन पर जगाई नशा मुक्त समाज की अलख*

*रासेयो शिविर के  समापन पर जगाई नशा मुक्त समाज की अलख*




दुर्गूकोंदल ।कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम पंचायत भंडारडिगी, ग्राम भंडारडिगी में  "नशा उन्मूलन के लिए युवा" थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 22 दिसंबर को श्री धनेश नरेटी ग्राम सरपंच  द्वारा रा.से.यो. का ध्वजा उतारकर किया गया। 

शिविर के परिवर्ती भाग में स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के गली-मोहल्ले के सभी जल स्रोतों तालाब, नल, कुआं आदि के आसपास साफ-सफाई, सड़क किनारे गढ्ढों का मरम्मत एवं समतलीकरण, खेल मैदान का साफ सफाई, कूड़ा-कचरों के अपघटन के लिए गड्ढा बनाना, चौराहों में चबूतरा का निर्माण, आंगनबाड़ी व स्कूलों में प्रवेशित एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वेक्षण, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रागंण की साफ सफाई, गांव के निवासरत कुल जनसंख्या में वर्ग वार महिला-पुरुष शिक्षित अशिक्षित शासकीय सेवक व टी.बी. मरीज आदि का सर्वेक्षण किया गया।

सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता, साइबर क्राइम,  विद्यार्थी जीवन का महत्व, नशा उन्मूलन, प्रतियोगिता परीक्षा, कैरियर मार्गदर्शन आदि पर व्याख्यान दिया गया। सभी शिविरार्थियों द्वारा साथ दिवसीय विशेष शिविर का अनुभव मंच के माध्यम से साझा किया गया। रात्रि कालीन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा समाज के लिए नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि से संबंधित नाटक मंचन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

शिविरकाल में सभी शिविरार्थी साथ मिलकर कार्य किए, सभी से घुलने मिलने का अवसर मिला, एक सामूहिक जीवन की सीख मिली। समापन के दिन सभी के चेहरे पर बिछड़ने का भावुकता झलक गई।

शिविर के सफल आयोजन व संचालन में मार्गदर्शक  के रूप में डाॅ. डी.एल. पटेल कार्यक्रम समन्वयक, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर एवं संस्था प्रमुख डी.एल. बढ़ाई, संरक्षक व प्रबंधन के रूप में कार्यक्रम अधिकारी जी.आर. मंडावी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी के.एल. मंडावी, डी.एस. कांगे, दिलीप कुमार ताम्रकार, नीलम नाग, सत्यवंती, सुमित्रा मंडावी,  ग्राम सरपंच व समस्त ग्रामवासी एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे