बालोद
लोकेशन -गुण्डरदेही
तारीख 27/11/25
आज गुंडरदेही के विश्राम गृह के सामने दिल्लीवार युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित "दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जयंती समारोह " में श्री कुंवर सिंह निषाद जी विधायक गुंडरदेही शामिल होकर दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।*
*इस अवसर पर आयोजित नगर भ्रमण रैली एवं कलश यात्रा में शामिल हुए।*
इस अवसर पर योगेश्वर कुमार देशमुख जी युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, कमलेश देशमुख जी, कोमल देशमुख जी, दिलीप कुमार देशमुख जी, अशोक कुमार देशमुख जी, श्रीमती प्रीति देशमुख जी, सुरेंद्र देशमुख जी, कुलेश्वर देशमुख जी एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
9691605512





0 Comments