Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खंड स्त्रोत समन्वयक रतन राम यादव को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई।*

*खंड स्त्रोत समन्वयक रतन राम यादव को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई।*



दुर्गुकोंदल।खण्ड शिक्षा कार्यालय दुर्गुकोंदल में खंड स्रोत समन्वयक के रूप में कार्यरत रतन राम यादव के सेवानिवृत पर 4दिसंबर सोमवार को विदाई दी गई। कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी, श्रीमती कोसरे,अंजनी मण्डावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,संजय वस्त्रकार व कार्यालयीन कर्मियों ने रतन राम यादव का सपत्निक सम्मानित किया। मौके पर एस पी कोसरे ने कहा कि सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और शिक्षको का व विद्यार्थियों के प्रति सेवा भाव से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना इनकी विशेषता रही। जबकि अंजनी मंडावी ने कहा कि रात हो या दिन कभी भी शैक्षणिक क्षेत्र में सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं विदाई समारोह के दौरान भूपेंद्र साहू बीआरपी भावुक हो गए,उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक एक परिवार की तरह काम किया। अपनी संस्मरण सुनाते हुए रतन राम यादव ने बताया कि पांचवीं कक्षा के बाद से कभी मेरे लिए दशहरे दीवाली या ग्रीष्मकालीन अवकाश नही आया शिक्षक के रूप में सेवा प्रारंभ किया,वन विभाग में भी कार्य करने का अवसर मिला। बीआरसी कार्यालय में खंड स्तर पर कार्य करते हुए सबों के सहयोग से सेवाकाल को पूरा किया। कार्यालय में एम एल दुर्गे,एन सी पाल,रामाधार आमाडार सर के साथ कार्य करने का अवसर मिला।काफी लंबा समय शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिला।मेरे कार्यकाल के दौरान किसी को मेरी बात से जाने अनजाने में मेरी बातों से कार्यों से आहत पहुंचा हो तो खंड के समस्त शिक्षको से क्षमा चाहता हु।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय वस्त्रकार ने कहा कि मैंने भी प्रशिक्षण देने व विभिन्न कार्य साथ मे करने के सुनहरा अवसर मिला,और मैंने यादव जी के कार्यालयीन कार्य मे कार्यकुशलता अद्भुत है,आर्थिक लेन देन का दस्तावेज संधारण कार्य मे अद्भुत कार्यक्षमता देखने को मिला।मौके पर रिसू जाड़े, जीतू ठाकुर,संगीत ठाकुर,सविता सेन,भूपेंद्र साहू,सन्नी पांडे,यशोदा नेताम,अनिल कांगे, किशोर विश्वकर्मा, उमाकांत भंडारी,लीलेश्वरी कांगे, नरेश करसलिया,जतिन,कैलाश,आशीष,उर्मिला पुडोआदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments