Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: ग्रामीण डाक सेवा संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से डाक सेवा में भारी असर*

*ग्रामीण डाक सेवा संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से डाक सेवा में भारी असर*

रिपोर्ट -जयविलास शर्मा


*ग्रेजुएटी,पेंशन,मेडिकल सुविधा सहित 8घंटे काम और सभी सरकारी लाभ के लिये डाक कर्मी हड़ताल पर 




गरियाबंद--ग्रामीण डाक सेवा संघ के प्रांतीय आह्वान पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है।इनके हड़ताल पर चले जाने से देवभोग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवा पूर्णतः बाधित हो गया है।हड़ताल के शुरूआती दिनों में ही डाक सेवा को लेकर बाधा देखी जा रही है।ग्रामीण डाक कर्मी  उपडाक घर देवभोग के सामने ही हड़ताल पर बैठ गये है।वहीं हड़ताली कर्मी सरकार से अपनी मांगे मनवाने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कह रहे हैं।देवभोग में हडताल पर जाने वाले ग्रामीण डाक कर्मीयो में संघ के अध्यक्ष दीपक कश्यप के अलावा झसकेतन कश्यप दिवाकर साहू, लयसिंग, हेमलाल निषाद पतिराम सेठी,लुदर यादव,रूकमन कश्यप, कामेश्वर पटेल,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


*75 साल पुरानी इन मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी हड़ताल पर*


ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले डाक कर्मी अपनी मांगों को लेकर लम्बी लड़ाई लड रहे हैं।जिन मांगों को लेकर कर्मी हड़ताल पर चल दिये है उनमें 8 घंटे सेवा सहित सभी सरकारी लाभ चाहते हैं वहीं कमलेश चंद्र कमेटी के 12,24,36 नियमों की बहाली,10लाख ग्रेजुएटी, पेंशन व मेडिकल सुविधा पर केन्द्र सरकार ने कोई  पहल नहीं किया है जिसके लिए ग्रामीण डाक सेवकों ने लड़ाई छेड़ दिया है।


*हड़ताल का असर दिखने लगा कई  ग्रामीण सेवा बाधित*


 शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलायें जा रहे  कई कारगर योजनाओं के भुगतान और सेवा डाकघरो से होता है। जहां ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से डाक विभाग के रजिस्ट्ररी,पत्र वितरण, बीपी, पार्सल सहित दर्जनों सेवा बाधित हो गया है वहीं भुगतान की बात करें तो पीएम आवास,अटल पेंशन , मनरेगा सहित नये खाते के कार्य प्रभावित हो गया है।


*14 ग्रामीण डाक घरों में लगा ताला*


देवभोग उपडाक घर के अधीनस्थ मुंगझर,झाखरपारा लाटापारा,निष्टीगुडा,गिरसूल,खोकसरा,चिचिया,सीना पाली,दिवानमुडा,घुमरगुडा, मुडागांव,सितलीजोर, टिकरापारा सहित कुल 14 ग्रामीण डाक घर संचालित है यहां के ग्रामीण डाक कर्मी हड़ताल पर चले जाने से इन ग्रामीण डाक घरों में ताला लग गया है और  यहां डाक सेवा बाधित हो गया है।

Post a Comment

0 Comments