राउरकेला उडीसा में आयोजित होने वाले तााइक्वांडो नेशनल गेम्स के लिए पाली की खिलाड़ी चारू सिंह कंवर का चयन
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली कोरबा जिले के पाली तहसील के खिलाड़ी की ताइक्वांडो युनियन के द्वारा रायपुर में स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियन का आयोजन किया गया जिसमें चारू सिंह कंवर ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । राउरकेला उडीसा में आयोजित होने वाले आगामी ताइक्वांडो नेशनल गेम्स के लिए भी चारू सिंह कंवर का चयन हआ है । चारू सिंह कंवर की उक्त उपलब्धी में कोच सुश्री चंचल डिक्सेनाजी एवं मोनिका चक्रधारी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा तथा माता श्रीमती मधु कंवर व पिता धरम सिंह कंवर नायब नाजिर व्यवहार न्यायालय पाली को प्रेरणा स्रोत बताती है ।

0 Comments