जांजगीर : शिवरीनारायण
मार्बल पत्थर से दबने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस ।
जांजगीर चांपा के तहसील नवागढ़ मामला थाना शिवरीनारायण का ग्राम तेंदुआ के रहने वाले शरद चंद्र यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 43 वर्ष ।
योगेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष है जो लक्ष्मी वस्त्रालय गुलजारी सीताराम की होलसेल दुकान वाले की मकान (बिलासपुर रोड लोकेशन ) निर्माण के काम कराने के लिए ट्रक से ग्रेनाइट मार्बल मंगाया गया था जिसे खाली करने के लिए
12मजदूर मिलकर मार्बल टाइल्स पत्थर को उतारने के दौरान मार्बल खिसकने से दो मजदूर के ऊपर गिरने से सिने पर चोट लगने के दौरान जाने से मौके पर ही दोनो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जिसे तत्काल शिवरीनारायण थाना में सूचना दी गई सूचना मिलते ही घटना स्थल में (बिलासपुर रोड पेट्रोल पंप के पास गुलज़ारी सीताराम के मकान घटना स्थल पहुंचकर मृत दो युवकों को तत्काल खरौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमार्डम के लिए शिवरीनारायण के लिए भेजा गया जिसमे शिवरीनारायण पोलिस के द्वारा पंचनामा कर जांच में जुटी ।
विकास शर्मा की रिपोर्ट
शिवरीनारायण



0 Comments