संवाददाता - प्रसेनजीत साहा
कांकेर ब्यूरो
कांकेर - शिवसेना नेता चेनूराम सिवाना द्वारा कहा गया है कि कई बार आंदोलन ,धरना, प्रदर्शन, चक्का जाम करने के बाद कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ। किंतु ठेकेदार की निरंकुशता के कारण सड़क के दोनों और निवासरत आम जनता अनियंत्रित, अनियमित रूप से चल रहे सड़क निर्माण का दश झेल रही है ।ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पानी नहीं डालने के कारण सड़क के दोनों और रहने वाले आम जनता का जीना दुबर हो गया है। एवं सड़क पर चलने वाले मोटरसाइकिल साइकिल सवार, आम जनता धूल के कारण प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.। जब से ठेकेदार द्वारा कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण चालू किया गया है ।तब से आज दिनांक तक कई लोग ठेकेदार की निरंकुशता के कारण उड़ने वाली धूल एवं अनियंत्रित एवं अनियमित रूप से बन रहे सड़क के कारण वाहन दुर्घटना में मृत हो गए और अपंग हो गए हैं। विदित हो की दो दिन पूर्व ही केवटी में सड़क निर्माण की अनियमितता के कारण दुर्घटना में दो व्यक्ति मृत हो गए। किंतु इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी ठेकेदार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। प्रशासन ठेकेदार की निरंकुशता पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है ।इसी तरह ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण हेतु कच्चे से केवटी तक कई जगह पर बिना वैध अनुमति के अवैध रूप से कई जगह पर मुरूम की चोरी कर करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि किया जा रहा है। अवैध रूप से वृक्षों की कटाई किया जा रहा है। पर्यावरण एवं वन अधिनियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा है। अगर यह नियमनुसार होता तो कई गांव में इस रॉयल्टी से स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क , पेयजल , का काम होता ।किंतु इस ठेकेदार की निरंकुश्ता के कारण क्षेत्र के कई गांव मिलने वाले रॉयल्टी से भी वंचित हो गए ।शिवसेना सरकार से मांग करती है कि ठेकेदार की लापरवाही से हुई दुर्घटना में मृतको एवं अपंग लोगों का मुआवजा सरकार ठेकेदार से दिलवाले ।ठेकेदार की निरंकुश्ता एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगावे।
0 Comments