Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: छ.ग. अखबार वितरक संघ ने झोराघाट में मनाया वनभोज*

*छ.ग. अखबार वितरक संघ ने झोराघाट में मनाया वनभोज*




कोरबा।  छत्तीसगढ़ अखबार वितरण संघ जिला कोरबा द्वारा आयोजित वन भोज में जिले के सभी इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होकर झोराघाट छुरी में वनभोज का सफल आयोजन किया।

          इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा कि प्रतिदिन घर-घर जाकर अखबार वितरण करने के बाद विद्यालय में पढ़ने या अन्य व्यवसायिक कामों में दिनभर व्यस्त रहते हैं जिसके चलते स्वस्थ वातावरण में विचरण का मौका नहीं मिलता है स्वास्थ्य के लिए विचरण का भी मौका आवश्यक है इसलिए छत्तीसगढ़ अखबार वितरण संघ ने वन भोज के जरिए

वितरकों को स्वस्थ वातावरण में विचरण हेतु वन भोज का सफल आयोजन किया गया।

      जिले के कोरबा शहर, बालको, एनटीपीसी, कटघोरा, पाली व बाकी मोगरा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया ।

        जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने आगामी छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा कोरबा में माह फरवरी 24 को प्रदेश व राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के सभी इकाइयों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की तथा हर वर्ष दो बार वन भोज या धार्मिक /पर्यटन स्थलों पर विचरण किया जावेगा।

      इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारी व सदस्यों में बालको से रेशम साहू, बंटी कश्यप, संजू कश्यप भवानी साहू

 कटघोरा से कन्हैया लाल यादव (बबलू), विजय दास ,श्रवण, अरविंद साहू, रोशन दास, युवराज, प्रिंस, कान्हा ,बाबी,अमन, सुनील, दुर्गा 

पाली से, सुरेंद्र सिंह ठाकुर ,शशि मोहन ,कोसला 

जमींपाली एनटीपीसी से दीपक साहू, रविंद्र

बाकी मोगरा से मकसूद अहमद कुरेशी ,दिवाकर नाहक, अकबर अंसारी, रामप्रसाद डहरिया, राजू सैनी,विशेश्वर साहू, अखिलेश कुमार ,आशीष नाहक

कोरबा शहर से छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा व कोरबा जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू,  जय सिह नेताम, लक्ष्मी राठौर ,रामा, राय सिंह कंवर, कृष्णा कुमार निर्मलकर, गोलू देवांगन,  दिलीप यादव,  सुनील साहू, दीपक, ओंकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे