Ticker

6/recent/ticker-posts

Kanker: कांग्रेसियो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कांग्रेस स्थापना दिवस....*

रिपोर्टर - प्रसेनजीत साहा

ब्यूरो हेड कांकेर 

दिनांक – 28/12/2023

मो.नं.- 09479015116


 कांग्रेसियो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कांग्रेस स्थापना दिवस....*


कांकेर - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पखांजुर द्वारा कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया । इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के इतिहास को याद किया गया और उस पर प्रकाश डाला गया ।




 इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस कमेटी के कांकेर जिला उपाध्यक्ष रुपसिंह पोटाई ने कहा कि कांग्रेस के 138 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज हम सब कांग्रेसी कार्यकर्त्ता एक जुट होकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाये है। यह स्थापना दिवस का कार्यक्रम सिर्फ अंतर्गत या कोलीवाडा ब्लॉक में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में सभी कांग्रेस कार्यालय में मनाया जा रहा है।


 कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष इंदजीत विस्वास ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से समस्त प्रदेश के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी को यह निर्देश दिया गया था कि कांग्रेस की स्थापना दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाए और इसी कड़ी में कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के समस्त विंग के कार्यकर्त्ता व सदस्य गण उपस्थित होकर के आज हम सभी कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस मना रहे हैं।


इस दौरान कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास, पखांजुर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, आदिवासी कांग्रेस के कांकेर जिला उपाध्यक्ष रूपसिंह पोटाई ( मडडू),  कांकेर जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव हर्षित मिर्धा, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल हालदार, विकास मंडल, दिलीप बिस्वास, कमलू नुरूटी, आशुतोष बिस्वास, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राजदीप हालदार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमर मंडल, कांकेर जिला महासचिव दिपंकर सरकार,  चंचल हालदार, निहार सरकार, NSUI के विधानसभा अध्यक्ष सुभाशीष साना, सुजन बड़ाई, विकाश हालदार, सुभाष मंडल, सम्राट चक्रबर्ती, पुलिन राय, सोरूप मंडल, सुजीत राय,  चित्तरंजन ढाली, नानू देवनाथ, देवू बिस्वास, नेपाल राय, वीरू सरकार, नारायण बिस्वास एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे