Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: विकसित भारत संकल्प यात्रा के सिविल प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की दिए जा रहा जानकारी कोटा ब्लॉक के ग्राम ग्राम पंचायत बरद्वार् में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए शामिल

संवाददाता :-जितेंद्र भास्कर कोटा, बिलासपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सिविल प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की दिए जा रहा जानकारी कोटा ब्लॉक के ग्राम ग्राम पंचायत बरद्वार् में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए शामिल






 कोटा:-केंद्र सरकार की योजना का सभी परिवार लाभ ना छुटे , हितग्राहियों को योजना से जोड़ने शुरू किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिक को काफी फायदा मिल रहा हैl प्रतिदिन लोगों की भी भीड़ बढ़ती जा रही है lइस सिविल में माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक किसी प्रकार का केंद्र सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैl  इन योजना के लिए आवेदन दे रहे हैं lअब  लोगों को शासकीय योजना एवं केंद्र सरकार की जानकारी मिल रहा है lशिविर में महतारी वंदन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्वला के सहित अन्य योजना से हितग्राही को लाभ ध्यान हुए है l इस तरह लाभार्थी बने इस योजना के तहत बनने के लिए लोगों  के लिए स्टॉल लगाकर दिए जा रही है योजना की जानकारीl

Post a Comment

0 Comments