Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: शारदा चौक में श्री कृष्ण जन्म पर उत्साह छलका

शारदा चौक  में श्री कृष्ण जन्म पर उत्साह छलका 


जय कन्हैया लाल की धुन पर झूम उठे हजारों श्रद्धालु 




  राजा बाबू उपाध्याय /  पिथौराशारदा चौक रावणभाठा पारा में श्री मद भागवत कथा की धूम चल रही है । कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनने हजारों की संख्या में जुटे श्रोता मंत्र मुग्घ हो गये । जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी की धुन पर पूरा पांडाल  झूम उठा । कृष्ण के बाल स्वरूप झाँकी ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । 

       शारदा चौक रावणभाटा पारा पिथौरा में आयोजित भागवत कथा के वाचक  व्यास  आचार्य पंडित राहुल महाराज   के श्रीमद भागवत कथा पर प्रवचन चल रहा है । 

  चौथे दिन की कथा में  व्यास आचार्य पंडित राहुल महाराज ने  कहा कि श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म के पूर्व सूर्यवंश की कथा कही गई है । क्योंकि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम जबकि श्रीकृष्ण लीला पुरूषोत्तम है । भगवान ने अपने राम जन्म में मर्यादित जीवन जीने की सीख मानव समाज को दी है जबकि कृष्ण जन्म में भगवान ने अपनी लीलाओं की उदात्तता को परिभाषित किया उन्होंने आज की कथा में भगवान के नाम की महिमा का गुणगान करते हुये अजामिल कथा प्रसंग को मार्मिक ढंग से सुनाया । प्रह्लाद चरित्र की कथा कहते हुये  उन्होंने कहा कि इस कथा से सीख मिलती है कि आहार व्यवहार तथा आचार विचार से समर्पित व्यक्ति को चाहे वह बाल्यावस्था में ही क्यों ना हो भगवान को प्राप्त होना  

आवश्यमभावी है  ।

Post a Comment

0 Comments