*वीडियो वायरल होने के बाद युक्ति के पक्ष में खड़े हुए वकील*
*मो0 रमीज राजा*
*सूरजपुर*
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र में एक युक्ति जो एसईसीएल में ड्यूटी करती है जो लगभग तीन-चार महीने से अपने उच्च अधिकारी से प्रताड़ित है जो दर-दर न्याय के लिए भटकती रही लेकिन आज दिनांक तक उसको न्याय नहीं मिला है जिसने पहले मौखिक में अपने उच्च अधिकारियों को बताया कि कैसे पार्थ चटर्जी के द्वारा उसको मानसिक और लैंगिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिसका शिकायत पहले मौखिक में उच्च अधिकारियों को फिर लिखित में एसईसीएल महाप्रबंधक को दी थी इसके बाद आज दिनांक तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है वहीं युक्ति बार-बार थाने के चक्कर लगाती रही जहां थाना प्रभारी के द्वारा उसे रिसीविंग नहीं दिया गया था जिसके बाद युक्ति के द्वारा कभी एसपी ऑफिस तो कभी आईजी ऑफिस में अपना आवेदन जमा की मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद कई संस्थाएं और सामाजिक लोग लड़की की सपोर्ट में खड़े हुए जिन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 दिन के अंदर एसईसीएल के द्वारा पार्थ चटर्जी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो विश्रामपुर एसईसीएल जीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा वहीं आज युक्ति के पक्ष में सूरजपुर जिले के कुछ वकील भी खड़े हुए जिन्होंने वीडियो देखने के बाद उससे कांटेक्ट किया और युक्ति को अपने साथ थाना लेकर गए और 37 दिन बाद उसे थाना से रिसीविंग दिलवाया वही युक्ति रिसीविंग होने के बाद उसे ऐसा लग रहा है कि अब न्याय ज्यादा दूर नहीं है क्योंकि पार्थ चटर्जी जो पहले भी कई बार ऐसे मामलों में स्लिप पाए गए हैं लेकिन एसईसीएल के उच्च अधिकारी पार्थ चटर्जी के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं

0 Comments