­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: नौकरी लगाने के नाम पर 11,45,000 रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बालोद

तारीख 30/01/24

थाना - गुण्डरदेही

जिला - बालोद (छ.ग.)

//प्रेस विज्ञप्ति//


नौकरी लगाने के नाम पर 11,45,000 रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तारी के डर से जगह बदल बदलकर  लुक छिप रहे थे आरोपी

तीन आरोपीयो को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर






          प्रार्थी भूपेश कुमार साहू पिता रामानंद साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम अंगारी थाना बालोद ने पुलिस अधीक्षक बालोद के समक्ष शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था कि आरोपी 01. कार्तिक राम डहरिया 02. नितेश कुमार गेण्ड्रे   03. दीपक कुमार देशलहरे ने प्रार्थी को चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिये 4,00,000 रूपये एवं प्रार्थी मित्र ओम प्रकाश सिन्हा ग्राम चिद्दो जिला राजनांदगांव को सचिवालय में रजिस्टार के पद पर नौकरी लागने के लिये  7,45,000 रूपये नगद, कुल 11,45,000 रुपए बैंक खाता एवं फोन पे के माध्यम से लेकर धोखाधडी करने की शिकायत दिये थे जिसकी जांच पर आरोपियो के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराने हेतु प्रतिवेदन प्राप्त होने पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार थे।

      प्रकरण के फरार आरोपीयो की पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन मे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे टीम गठीत किया गया।

            दिनांक 29.01.2024 को सूचना मिला की आरोपी कार्तिक डयरिया ग्राम ओटेबंद मे देखा गया है सूचना पर धेराबंदी कर पकडा गया। सायबर सेल बालोद से तकनिकी सहायता प्राप्त करने पर आरोपी दीपक देशलहरे का लोकेशन नगपुरा जिला दुर्ग प्राप्त होने पर ग्राम मनगटा - नगपुरा के मध्य घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी नितेश कुमार गेण्ड्रे नया रायपुर के एक पार्क मे छुपे होने की सूचना मिलने पर टीम को नया रायपुर रवाना किया गया जो पार्क की घेराबंदी कर आरोपी नितेश कुमार गेण्ड्रे को पकड गया। तीनो आरोपीयो को थाना लाकर पुछताछ करने पर प्रार्थी भूपेश साहू को चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4,00,000 एवं प्रार्थी के मित्र ओमप्रकाश सिन्हा निवासी चिद्दो जिला राजनांदगांव को सचिवालय में रजिस्टार के पद पर नौकरी लगाने के लिए 7,45,000 रूपये कुल 11,45,000 रूपये लेकर आपस मे बंट लेना बताये। धोखाधडी करके प्राप्त रूपयो को आरोपियो के द्वारा खर्च कर लेना एवं नया मोटरसायकल लेने मे उपयोग करना बताने पर दिनंाक 29.01.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

          कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. योगेश सिन्हा,        आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम,  आर. सुनील कुमार, आर. ललित कदम, सायबर सेल बालोद से आर. योगेश कुमार का योगदान रहा। 


नाम आरोपी -

01. कार्तिक राम डहरिया पिता परदेशी राम डहरिया उम्र 48 वर्ष साकिन ओटेबंद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 

02. नितेश कुमार गेण्ड्रे पिता संजय गेण्ड्रे उम्र 30 वर्ष साकिन कोहका वार्ड न0 9 चैकी स्मृति नगर थाना सुपेला 

    जिला दुर्ग

03. दीपक कुमार देशलहरे पिता रूपचंद देशलहरे उम्र 26 वर्ष  साकिन  नवागांव वार्ड न 0 20 थाना बोरी जिला दुर्ग


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे