*अवैध धान रोकने मे अधिकारी नाकाम बिचौलियों की बल्ले बल्ले*
Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट.....
बेलगहना.... छत्तीसगढ़ मे इन दिनों धान खरीदी अपने चरम पर है किसानों को अपना धान बेचने लगातार रतजगा करना पड़ रहा है वहीं इन किसानों के मुश्किलों को दरकिनार करते हुए बिचौलिए खासा सक्रियता दिखा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों मे लगातार बाहरी अवैध धान का आना बदस्तूर जारी है.. खोंगसरा, मिट्ठूनवागांव, केंदा, बेलगहना धान उपार्जन केंद्रों मे बिचौलिए बेखौफ़ होकर अपना काम निकाल रहे हैं जिसमें मध्यप्रदेश, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोटा, लोरमी, गनियारी, अमने तथा कोटा तहसील से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार अवैध धान का क्षेत्र मे आना जारी है बकायदा बाहरी धान क्षेत्र मे घुसते ही टोकन उपलब्ध कराया जाता है ताकि अवैध को वैध घोषित किया जा सके वहीं कुछ बड़े वाहन तो बकायदा धान का फर्जी बिल दिखाने पीछे नहीं हटते। अधिकारीयों को भी इस बात की जानकारी दी गई है जिस पर अब तक एकाद को छोड़कर कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। सूत्रों का कहना है की अवैध धान बेखौफ़ क्षेत्र मे आ रहा है जिसके लिए बकायदा सुबह से लेकर शाम तक के समय का उपयोग अवैध धान लाने मे किया जा रहा है। अधिकारी केवल खाना पूर्ति के लिए उपार्जन केंद्रों का चक्कर काट छोटे किसानों को परेशान करते दिखते है। उपरोक्त बातें बिचौलियों से सांठ गांठ की ओर भी इशारा करती है।
बहरहाल देखने वाली बात होगी कब तक बिचौलियों पर मेहरबानी का खेल चलता रहेगा।
0 Comments