*मरही माता मार्ग मे हैण्डपंप बिगड़ने से रौनक़ गायब*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.....
बेलगहना... छत्तीसगढ़ मे अनेक पर्यटन और तीर्थ स्थल हैं जहां सबसे खास बात यह की बहुत से लोगों का रोजगार चलता है ऐसा ही एक तीर्थ पर्यटन स्थान है भनवारटंक जहाँ हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं का आना होता है जहाँ दर्शन के साथ साथ पिकनिक के लिए भी लोगों का आना होता है जो पानी के उपलब्धता देख कर अपना डेरा डालते हैं जहाँ कुछ दुकानदारों को रोजगार भी मिल जाता है ऐसे ही भीड़ कुछ दिनों पूर्व खोँगसरा गौरैला मुख्य मार्ग से मरही माता की ओर जाने वाली सड़क मे हुआ करता था जहां एक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के रूप मे हैंडपप स्थापित है जिसमें कुछ खराबी आने के कारण हैंडपप निकाल दिया गया है जिसे बनवाने लोगों द्वारा सरपंच व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई है पर अभी तक यह व्यवस्था सुधार नहीं हो सकी जिसके चलते इस स्थान की रौनक़ गायब है जगह सूना वीरान सा नजर आता है वहीं जहां आठ से दस छोटे व्यापारियों को रोजगार मिल जाता था अब नाम मात्र के लिए छोटे व्यापारी हैं जो अपना दर्द बताएं तो किसे?
ऐसे मे हमारे संवाददाता ने टाटीधार सरपंच सम्मार सिंह से हैण्डपम्प व्यवस्था सुधार के संबंध मे बात की जिसमें सरपंच ने आने वाले रविवार 27-10-2024 तक व्यवस्था हर हाल मे सुधारने आश्वासन दिया है।
फिलहाल व्यापारी अपने दर्द के साथ जी रहे हैं जिसमें सरपंच ने दीवाली के पहले उनके चेहरे की मुस्कान लौटाने का वादा किया है राहगीर हों, दर्शनार्थी हों अथवा व्यापारी हैण्डपम्प सुधरने से सभी की सुविधा बनेगी।
0 Comments