*शहादत दिवस पर गैंदसिंह भाऊ सम्मान से सम्मानित हुए हल्बा समाज के समाज सेवक*
दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल ब्लॉक के आश्रित ग्राम छिंदगाव के जय लिंगो बाबा मांदरी दल के तत्वाधान में 20 जनवरी को आयोजित मांदरी महोत्सव, सम्मान समारोह का आयोजन छिंदगांव में हुआ जिसमें क्षेत्र के सभी समुदाय के सामाजिक, शिक्षा, कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिसमें हल्बा समाज के समाजसेवक को पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर और पद्मश्री अजय मंडावी के हाँथो श्री विकास राजु नायक को सामाजिक एवं कला के क्षेत्र में श्री गौतम देहारी शिक्षक, भागेश्वर पात्र साहित्यकार एवं शिक्षक, राधेश्याम औरसा सहायक प्राध्यापक जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शहीद शिरोमणि गैंद सिंह भाऊ सम्मान से सम्मानित किया गया | सम्मान पाकर समाज सेवकों ने अपने आपको गौरान्वित हुए और कहा कि हमारे लिए गौरव कि बात है कि हम हमारे हल्बा समाज के पुरोधा परलकोट विद्रोह के नायक, छत्तीसगढ़ के लाड़ले सपूत भूमिया राजा शहीद शिरोमणि गैंद सिंह भाऊ (नायक) के शहादत दिवस पर हम सम्मानित हो रहें है उनके द्वारा हमारे क्षेत्र के लिए दिए गए योगदान के कारण आज हम इस मुकाम तक पहुंचें है और उनसे उनकी जीवनी को बुजुर्गो के माध्यम से जानकारी लेकर उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने का प्रयास करतें रहें और उसी का परिणाम है कि आज हम सभी उनके शहादत दिवस पर सम्मानित हो रहें है हम सभी बहुत बहुत धन्यवाद देते आयोजक जय लिंगो बाबा मांदरी दल और समस्त ग्रामवासी छिंदगाव को जिन्होंने ऐसा भव्य आयोजन करके सभी समाज सेवकों को सम्मानित किया हल्बा समाज के सगाजनों परमेश्वर दीवान, गुरुदेवल दीवान, मन्नु दीवान, नंदकुमार गुरुवर, अभिषेक ठाकुर, पुरुषोत्तम राना, तेजप्रताप आमले, सुद्धन भालेश्वर, बसंती भालेश्वर लखन नेताम जिला संरक्षक छतीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर बलदेव दर्रो ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ दुर्गूकोंदल के ने सम्मानित सगाजनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी |
0 Comments