Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: जिला पुलिस जांजगीर द्वारा मनाया जा रहा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जिले में दिनांक 15.01.24 से 15.02.24 तक यातायात माह का किया जा रहा आयोजन

विकास शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा पुलिस

दिनांक 19.01.2024


 जिला पुलिस जांजगीर द्वारा  मनाया जा रहा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जिले में दिनांक 15.01.24 से 15.02.24 तक यातायात माह का किया जा रहा आयोजन





 प्रत्येक दिवस किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन वाहन चालकों का स्वास्थ परीक्षण का किया गया आयोजन


 यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक


 जांजगीर यातायात पुलिस द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2024 से दिनांक 15 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 19.01.24 को पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 57 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।


साथ ही गुरुकुल स्कूल जांजगीर पहुंचकर यातायात पाठशाला लगाकर स्कूली छात्रो को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यातायात पाठशाला के दौरान स्कूली छात्रो को यातायात के संकेतो के संबंध में जानकारी दिया गया। नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को स्वयं वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने तथा अपने परिवार के वरिष्ठजनों को यातायात नियमों का पालन करने बताये जाने हेतु समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र छात्रा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहें।


जागरूकता रथ ग्राम अकलतरी पहुंचा जहाँ सप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार में आये हुये आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया गया कि शराब सेवन कर वाहन न चलाए एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया। यातायात नियमों संबंधि पांपलेट बांटा गया। साप्ताहिक बाजार के दौरान लगभग 150 लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।


यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लगभग 130 आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है साथ ही उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये उन्हें यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।


विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलने वाले ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर 70 ट्रेक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप लगाया गया साथ ही ट्रेक्टर चालकों को धीमे गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई।


उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन जांजगीर चांपा पुलिस की ओर से रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी एवम यातायात पुलिस का सराहनीय योगदान है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे