Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पाली तानाखार विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत*

पाली तानाखार विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत*


कोरबा पाली  शशि मोहन कोशला



कोरबा :: पाली तानाखार से विधायक निर्वाचित हुए गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, पाली - तानाखार का अधिकतर भाग गांव में बसता है, यहां की कुल आबादी का 80% भाग पर आदिवासी, पिछड़े ,गरीब समुदाय के लोग निवास करते है विधायक पाली तानाखार ने मुख्य रूप से गरीब तबको के उत्थान के लिए कुछ महत्वपूर्ण चर्चा मुख्यमंत्री से की


*वन अधिकार के विषय में*


पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री को बताया की हमारा विधानसभा क्षेत्र अति पिछड़ा हुआ है यहां के लोग खेती मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, यहां के लोगों को अभी तक वन अधिकार पट्टा नही मिला है ,जिससे उन्हें वनविभाग, के द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाती है, उन्हें अतिशीघ्र पट्टा अगर मिल जाए तो उनका जीवन यापन सुचारू रूप से चलेगा।

*ऑफ लाइन राशन वितरण*


विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को बताया की हमारे विधानसभा क्षेत्र में आज भी मोबाइल में नेटवर्क का समस्या रहता है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को राशन लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है कई बार ग्रामीणों का राशन लेप्स हो जाता है, अगर राशन वितरण ऑफ लाइन कर दिया जाता है तो लोगो को राशन लेने में सुविधा होगी


*पेयजल की समस्या*


पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों में आज तक पीने का पानी के लिए लोग ढोढ़ी पर निर्भर है उसी पानी को पीकर लोग अपना जीवनयापन करते हैं, अगर हर ऐसे जगहों पर हैंडपंप की स्वीकृति मिल जाए तो लोगों को स्वच्छ जल मिल सकेगा,


*wस्वास्थय सुविधा पर भी ध्यान आकृष्ट कराएं*


पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र पहाड़ी एवं वनांचल क्षेत्र है जिसमे उप स्वास्थ केंद्रों में अभी भी बहुत सारे साधन सुविधाऐ उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण ग्रामीणजनो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments