Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: गरिमा सेनेटरी उत्पादन इकाई का हुआ शुभारम्भ*

*कोटा* : *गरिमा सेनेटरी उत्पादन इकाई का हुआ शुभारम्भ*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......





कोटा ब्लॉक के गांव करहीकछार के महिला समूह की महिलाएं अब कदम दर कदम गरिमा के साथ स्वावलंबनता की ओर आगे बढ़ रही है , और अब सेनेटरी नैपकिन बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ा लिया है।  संगम महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति करहिकछार के माध्यम से सेनेटरी पैड इकाई का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं माहवारी के दौरान कपड़ों का उपयोग करती है जो कई बार साफ नहीं होने से दूषित होने के कारण महिलाओं को कई  संक्रमण का सामना करना पड़ता है।संक्रमण के  कारण मोटा खर्च और परेशानी से संघर्ष करते करते बड़ी बीमारी के रूप में समस्या उत्पन्न हो जाती है। 

इसी संदर्भ में  महिला स्व सहायता समूह करहीकछार की ग्रामीण महिलाऐं अब स्कूली छात्राओं ,ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पेड उपयोग के बारे में जागरूक कर रही है, साथ ही आसपास के बाजार और शहर के सी-मार्ट में भी विक्रय करने को तैयार है। गरिमा मंच के माध्यम से विस्तृत ग्रामीण आर्थिक स्वावलंबनता का लक्ष्य लेकर चलने लगी है। वर्तमान में  इन सभी कार्यों में प्रबंधन गरिमा टीम तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है और शासन प्रसाशन के साथ समन्वय करके एक अनुकरणीय आदर्श मॉडल प्रस्तुति का प्रयास जारी है।

Post a Comment

0 Comments