*कलेक्टर ने किया पिथौरा का निरीक्षण*
*शहर को सुव्यवस्थित और तालाब के सौंदरीकरण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश*
*पुराने कष्ठगार स्थल में बनेगा चौपाटी*
12 जनवरी 2024//कलेक्टर श्री प्रभात मलिक आज नगर पंचायत पिथौरा पहुंचे ।उन्होंने यहां बन रहे गौरव पथ का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गौरव पथ में गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर श्री मलिक ने नगर को सुव्यवस्थित करने और तालाब के सौंदर्यकरण के लिए भी निर्देश दिए ।विशेष कर पुरानी बस्ती तालाब में सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर इस कार्य प्रारंभ करने कहा गया है। वहीं नगर पंचायत पिथौरा में खिलाड़ियों को उचित खेल मैदान उपलब्ध कराने उसका सीमांकन करने के निर्देश दिए ताकि खेल मैदान को बेहतर तरीके से विकसित की जा सके और उसमें अन्य सुविधाएं विकसित किया जा सके ।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पुराने काष्ठगार को अन्यत्र शिफ्टिंग के निर्देश दिए हैं। अब इस स्थान पर चौपाटी बनाया जाएगा। इसी तरह पुराने राजस्व निरीक्षक (आर आई )भवन को नगर पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा ।कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र राज गुप्ता को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा श्री हेमंत नंदनवार, तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर व जनपद सीईओ श्री चंद्रप्रकाश मनहर मौजूद थे।
0 Comments