खेल प्रतिभा को नया आयाम देने "छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग" महिला वर्ग का शुभारंभ धर्म नगरी में 16 से
छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना...
खेल के माध्यम से समानता, समरसता और संयमता का संदेश देने के उद्देश्य से ब्लॉक कबड्डी संघ,जय महामाया खेल समिति के सदस्य, रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य और मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में छ.ग.कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 फरवरी से शहीद नूतन सोनी स्कूल मैदान रतनपुर में किया जायेगा।
6 टीम ब्लू डॉल्फिन रतनपुर, दंतेवाड़ा दिवस, जीपीएम पैंथर्स, गोंडवाना रापटर्स, सुपर 7 बलौदा बाजार और कवर्धा क्वींस के मध्य लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल मंच के माध्यम से उनकी छुपी हुई खेल प्रतिभा को खेल के क्षेत्र में आगे लाना है। जिससे खिलाड़ी दमखम और जोश के साथ मैदान में अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करे।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21हजार रुपये ,चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।वही मेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 7 हजार रुपये ,मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5 हजार रुपये एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच 500 रुपये नक़द एवं लेफ्ट कॉर्नर 3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा।खेल आयोजन को सफल बनाने जय महामाया खेल समिति के सदस्य, रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य, मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवं कोटा ब्लॉक कब्बड्डी संघ के सदस्य जुटे हुए हैं।
0 Comments