ब्रम्हचारी आश्रम दर्री में आज से पांच कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवम अखंड श्री राम नाम कीर्तन का आयोजन प्रारंभ
डोंगरगांव। शिवनाथ नदी तट पर स्थित ब्रम्हचारी आश्रम दर्री (खुज्जी) में 14 से 24 फरवरी तक संगीतमय दिव्य श्रीरामकथा के साथ पांच कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीराम नाम अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा इस धार्मिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के संतों के अलावा अन्य प्रांत के संतों का भी आगमन होगा इनके लिए विशेष रूप से अतिथि कक्ष अलग-अलग बनाए गए हैं साथ ही इस धार्मिक स्थल में भगवान श्री रामचंद्र के भव्य रूप से आकर्षित मंदिर भी बनाया गया है यह धर्म का आयोजन में क्षेत्र के लगभग 10 हजार धर्म प्रेमी भाई बहनों. के लिए प्रतिदिन भोजन भंडारा का आयोजन रखा गया है आयोजन समिति के विमल जैन ने बताया है कि संत त्रिलोचन दास ब्रम्हचारी के संयोजन में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रधान यज्ञाचार्य बसंत तिवारी महाराज पटेली(दल्ली) के साथ अन्य वैदिक पंडितों व्दारा यज्ञ कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा. वहीं तिरखेड़ी आश्रम महाराष्ट्र के संत श्रीराम ज्ञानी दास महात्यागी के श्रीमुख से दिव्य श्रीराम कथा 16 फरवरी से 24 फरवरी तक दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित होगा. वहीं 14 फरवरी बुधवार को यज्ञ कायक्रम के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा, प्रायश्चित कर्म, पंचांग पूजन, दसविधि स्नान व मंडप प्रवेश, 15 फरवरी गुरूवार को आरणि मंथन, यज्ञ आहूति प्रारंभ होगा. इसके साथ ही 24 फरवरी शनिवार को माघी पूर्णिमा, यज्ञ की पूर्ण आहूति, गौ पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन और महाप्रसादी भंडारा होगा. इस आयोजन में प्रतिदिवस प्रात: 7 बजे से वेदमंत्रों का पाठ, प्रात: 8 बजे से यज्ञ नारायण पूजा, प्रात: 9 से 12 बजे तक यज्ञ आहूति, जबदोपहर 12 बजे से 2 बजे से महाप्रसाद भंडारा, शाम 7 बजे शिव अभिषेक(रूद्रीपाठ) होगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के धर्म प्रेमी भाई बहनों को श्री राम कथा आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments