*सर्व आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल दिवस*
दुर्गूकोंदल । सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 10फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया गया। भूमकाल दिवस पर शहीद गुंडाधूर की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। आदिवासी नारे लगाए शहीद गुंडाधूर अमर रहे। सर्व आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष जगत दुग्गा ने कहा कि गुंडाधूर 10फरवरी 1910 को भूमकाल आंदोलन की शुरुआत किया। और अंग्रेज़ो के खिलाफ लोगों को एकजुट कर लड़ाई लड़ी। गुंडाधूर पढ़े लिखे नहीं थे। फिर भी अपनी नेतृत्व क्षमता से अंग्रेजों का सामना किया। संचार की सुविधा नहीं थी। फिर भी लोंगो में जनजागृति लाई। आज हम-सभी को गुंडाधूर की नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा लेना चाहिए। आज आदिवासी समाज की अधिकारों वंचित करने का कोशिश चल रही है। समाज आज की दिनों में सबकुछ सुविधा संसाधन होने के बावजूद अपनी अधिकार के लिए सजग नहीं हैं। इस अवसर पर गोंड़ समाज ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश दुग्गा, सर्व आदिवासी समाज सर्कल अध्यक्ष कोदापाखा आयनूराम ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष राजेश गोटा, सर्कल सचिव गोड़ समाज दुर्गूकोंदल पीलाराम उयके, सर्व आदिवासी समाज ब्लाक सचिव बाबूलाल कोला, दीपक कल्लो, ग्राम पटेल लालजी दुग्गा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments