*लघु वनोपज प्रबंधकों की 6 फरवरी से बेमुद्दत हड़ताल*
दुर्गकोंडल 5 फरवरी 2024 नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के बैनर तले राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के प्रबंधक जुटे। वहीं अपनी मांग को लेकर संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि, यदि 05 फरवरी तक मांग पूरी नहीं की जाती है, तो प्रदेशभर के प्रबंधक 06 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। छत्तीसगढ़ वन उपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के अध्यक्ष सदा राम साहू उपाध्यक्ष मोनूराम ध्रुव कार्यकारिणी अध्यक्ष रामरतन पोया परिक्षेत्र दुर्गुकोंडल अध्यक्ष रामसाय गावडे ने बताया कि साल 2016 में प्रबंधकों के लिए सेवा नियम भी लागू किया गया था, जिसमें साफ लिखा है कि 01 वर्ष की परिक्षावधि के बाद प्रबंधक नियमित माने जाएंगे, फिर भी इसपर कोई फैसला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रबंधक पिछले 36 सालों से राज्य के 14 लाख लघुवनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान, बोनस का वितरण, 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 65 प्रकार के लघुवनोपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण शामिल हैं, लेकिन सरकार और अधिकारियों ने पिछले 36 वर्षों से प्रबंधकों का सिर्फ शोषण किया है, छला है।
0 Comments