सक्ती
05/072025
*जातिगत गाली गलौज मामले में तथाकथित पत्रकार ओम प्रकाश अग्रवाल पर हुई एफआईआर*
बाराद्वार। नगर के एक तथाकथित पत्रकार जो आम आदमी पर लगातार पेपर लेने का दबाव बनाने तथा आम जन से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खुद को खनिज विभाग के अध्यक्ष का खास बताते हुए आसपास के खनिज व्यवसाय से जुड़े लोगों से अवैध वसूली करने जैसे कृत्यों को अंजाम देने की खबर आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं बड़े बड़े नेताओं से अपना पहुंच बताते हुए सभी लोगों पर धौंस जमा रहे थे। अपनी पहुंच और पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए अब वह एक आदिवासी लड़के को तंग करने लगा तथा पैसे की मांग करने लगा।
आदिवासी लड़का तथाकथित पत्रकार से तंग आकर बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। एक भोले भाले आदिवासी को सार्वजानिक रूप से अपमानित करने जैसी घटना बेहद ही शर्मनाक है।
वहीं ओम प्रकाश अग्रवाल के नगर में अनेकों ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हो चुके हैं जिसमें लोगों को धमकाने और देख लेने जैसी बातें कहते हुए सुना जा सकता है। सूत्रों से पता चला है कि ओम प्रकाश अग्रवाल अपने साथ कुछ आपराधिक तत्वों को साथ लेकर चलता है। जो ओम प्रकाश अग्रवाल के कहने पर कोई भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस कारण आदिवासी लड़का भयभीत है, कहीं आगामी समय में उसके साथ कोई बड़ी घटना न घट जाए।
पुलिस प्रशासन को इस तरह के लोगों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने की जरूरत है। जिससे पीड़ित को राहत मिल सके



0 Comments