लोकेशन दल्ली राजहंरा
संजय कुमार
जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस, 1 जुलाई 1992 के शहीद मजदूरों को दी श्रद्धांजलि
भिलाई, 01 जुलाई 2025:
जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मंगलवार को 1 जुलाई 1992 की ऐतिहासिक घटना की स्मृति में शहीद दिवस मनाया। यह दिन उन 19 मजदूर शहीदों की याद में मनाया गया, जो भिलाई पावर हाउस में शांतिपूर्ण आंदोलन करते समय पुलिस फायरिंग में शहीद हुए थे। यह आंदोलन नियोगी जी की हत्या के बाद मजदूरों की आवाज़ को बुलंद करने का प्रतीक बन गया था।
कार्यक्रम शाम 5 बजे जन मुक्ति मोर्चा के कृषि कार्यालय में प्रारंभ हुआ, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कॉमरेड बसंत रावटे ने शहीदों के संघर्ष और बलिदान पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर याद राम कोर्राम, पवन विश्वकर्मा, रूपा साहू, पुसाउ साहू, भागवत दास, भोमराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जन मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर दोहराया कि वह मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा और पूंजीवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहेगा।
0 Comments