Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बड़े स्तर पर आयोजित होगा विकासखंड स्तरीय वार्षिक शैक्षिक स्नेह सम्मेलन*

*बड़े स्तर पर आयोजित होगा विकासखंड स्तरीय वार्षिक शैक्षिक स्नेह सम्मेलन*



दुर्गकोंद्ल ।10 फरवरी 2024 

**विकासखंड स्तरीय 

 शैक्षिक स्नेह सम्मेलन हेतु कार्यक्रम दिनांक 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार* *स्थान उन्मुक्त  स्टेडियम दुर्गूकोंदल** जिसके लिए बैठक कार्यक्रम  बीआरसी सभा स्थल पर आयोजित हुई कार्यक्रम में बच्चों, पालको, शिक्षकों एवं अतिथियों को मिलाकर कुल 2000 संख्या में सम्मिलित होंगे कार्यक्रम में शामील होने वाले अतिथियों में। मुख्य अतिथि मोहन मण्डावी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर,कार्यक्रम की अध्यक्ष सावित्री मनोज मण्डावी विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर,विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र शर्मा ग्लोबल एडवाइज़र, संतो दुग्गा,मनीषा मण्डावी, अमिता उइके,शांति बघेल,जोहन गावड़े,राधा जैन,नागसाय तुलावी, देवेंद्र टेकाम,धनीराम ध्रुव,देवलाल नरेटी, मुकेश्वरी नरेटी,लीला अर्जुन टांडिया,रुपातिन आँचला,रीना नरेटी,पार्वती सोरी,मानुराम नरेटी,पतिराम नरेटी,शेरसिंह आँचला,जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन,एस पी कोसरे,अंजन मण्डावी,लतिफ सोम,संजय वस्त्रकार, ईश्वरी सिन्हा,एस डी दास,बाबूलाल कोमरे,मनोज दरिओ,एस आर कोड़ोपी ,समस्त प्राचार्य,प्रधानपाठक,संकुल समन्वयक बडी संख्या में पालक,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित  होंगेकार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समितियां बनाई गई है जिसके द्वारा कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक हो सके।

 *संचालक मंडल एवं अनुशासन समिति** प्राचार्य बाबूलाल कोमरे कोण्डे ,एस डी दास दुर्गूकोंदल

 ,टेश्वरजैन हाटर्कोंदल ,गणेश राम मंडावी प्राचार्य दमकसा, हेमंत श्रीवास्तव, मेड़ो राजबती पोटाई प्राचार्य डांगरा, *कोष समिति* चेतन पोटाई ईरागांव, माखन प्रजापति, नेलचांग देव लाल चुरेंद्र,परेकोड़ो पंचम नरेटी,बांगाचार उत्तम चंद वारे,सनतराई *क्रय समिति*  अंजनी मांडवी (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी)दुर्गूकोंदल

 लतीफ  सोम (खंड स्त्रोत, समन्वयक) दुर्गूकोंदल, शंकर दास नागवंशी, दुर्गूकोंदल, समन्वयक , राजकुमार चंद्राकर, संकुल, समन्वयक , तुलसी कोमरे रामचंद्र दुग्गा, बृजभूषण आर्य हेमलाल खरे सिहारी,गोवर्धन मांडवी, संकुल समन्वयक दमकसा, बलराम भोयर डांगरा, संकुल समन्वयक, सुखदेव कोडोपी,युगल किशोर नेताम ओटेकट्टा  *मंच स्वागत  गुलदस्ता एवं सजावट व्यवस्था* 

 शिवलाल कोमरे   प्राचार्य हानपतरी 

प्रकाश गोस्वामी,मररामपानी  . बंगोमा रानी चक्रवर्ती, सेजस दुर्गूकोंदल सरस्वती गायकवाड कोड़ेकोडसे,मनीष सिन्हा दुर्गूकोंदल, रामेश्वरी शांडिल्य दियागांव *प्रमाण पत्र समिति,* बसंत कुमार साहू,

 लेखराम डांडिया, माध्यमिक शिक्षक धनंजय, नुरुटी, चैतराम तारेंद्र माध्यमिक शाला नागौर, दाऊराम रावते शिक्षक हानपतरी 

धनुराम पदमाकर तरईघोटिया नारायण सिंह मरकाम परेकोड़ो 

*टी एल एम प्रभारी* प्राचार्य थानेश्वर चंद्राकर कोडेकोर्से, पुरुषोत्तम साहू, चिहरो,सीमा चौधरी दमकसा, तपस्विनी दलाई दुर्गूकोंदल रविशंकर वट्टी सुरंगदोह भोजराज वर्मा, लोहत्तर, *टैंट प्रभारी*  जितेंद्र ठाकुर, बलराम भोयर,शंकर दास नागवंशी, मैनु राम मांडवी,पंकज नरेटी,नरेंद्र कुमार साहू, संतोष रावटे  

 *सांस्कृतिक प्रभारी*  श्याम सिंह नेगी,सुंदर लाल, चुरेंद्र सुलोचना सोम सुरेखा पुरेंद्र,कमला नरेटी, हरिशंकर

 वीरेंद्र कुमार यदु  *पंजीयन प्रभारी* 

मनोज दरियो, नरेश करसालिया, सावित्री नरेटी हाटकोंडल, तिलेश्वरी नुरेटी ,हरीश नाराज, पीटीआई दुर्गूकोंदल *भोजन व्यवस्था* 

बैजनाथ नरेटी ,त्रिवेणी राम साहू, 

प्रदीप जुर्री, सतीश जुर्री परमेश गाड़ियां, रामस्वरूप कोठारी,

जोहर उईके *पेय जल व्यवस्था प्रभारी* शिवलाल बघेल, 

घेवरचंद मरकाम, गजेंद्र ठाकुर,

 हेमलाल मुरारी रावटे अस्सी राम कोरेटी, *पुरस्कार वितरण प्रभारी* राम प्रसाद उसेण्डी मोहन सिंह ठाकुर, 

शारदा चंद्रवंशी, दीक्षा रात्रे श्रुति पांडे, निशा वर्मा, सैया रानी, राजेंद्र बंजारे *मंच निर्माण प्रभारी* तुलसी कोमरे ,हेमंत दामले *गुब्बारा एवं आतिशबाजी* प्रभारी अनुभव कुमार साहू,खेमन सिन्हा ,राजेश कुर्रे 

 *मंच संचालन एवं उद्भोषक* 

प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव 

व्याख्याता ललित नरेटी,विकासखंड स्तरीय स्नेह वार्षिक सम्मेलन में संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गूकोंदल एस पी कोसरे, बैठक लेकर सभी प्राचार्यगण संकुल समन्व्यक शिक्षको  भोजन पेय जल  एवं अन्य जिम्मेदारियां कार्य समिति को सौंपी गई।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे