*समाधान शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा*
*अनुपस्थित कर्मचारीयों को फोन लगाकर लगाई फटकार*
दुर्गूकोंदल| विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में शासन प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल, खुटगांव, कर्रामाड़, भंडारडिग्गी के ग्रामीण शामिल हुए जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व अजजा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सम्माननीय श्री देवलाल दुग्गा जी समाधान शिविर ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में सभी कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए और ग्रामीणों से रूबरू होते हुए समाधान शिविर में जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष अशोक जैन मंडल महामंत्री फूलसिंह मंडावी मंडल महामंत्री भाजयुमो विकास राजु नायक, सरपंच पराग बाई बढ़ाई, ग्राम पंचायत कर्रामाड़, सरपंच रीना नरेटी,ग्राम पंचायत,खुटगांव, सरपंच पार्वती शोरी ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री हर्षलता वर्मा सहित दुर्गूकोंदल विकासखंड के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित और चारों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी अपनी शिकायत और समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत रहें और ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल, खुटगांव, भंडारडिग्गी और कर्रामाड़ के ग्रामीणों के शिकायत और समस्याओ के निराकरण का अधिकारी कर्मचारीयों ने आश्वासन दिया गया और पूर्व विधायक द्वारा जिस विभाग से कर्मचारी अनुपस्थित थे उन्हें फोन करके उन्हें फटकार लगाते हुए तुरंत शिविर में आने को कहा गया और ग्रामीणों के समस्यायों के तुरंत निराकरण करने को कहा गया है और अधिकारीयों उनके बातों को गहराई से लिया|
0 Comments