*माइंस में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार* *- विधायक भानुप्रतापपुर*
दुर्गुकोंदल । 16 फरवरी 2024
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में शून्यकाल के दौरान स्थानीय बेरोजगारों का मामला को उठाया कहा कि अध्यक्ष महोदय मेरा क्षेत्र भानुप्रतापपुर पांचवी अनुसूचि क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां खदानें संचालित की जा रही है। जिनमें प्रमुख रूप से गोदावरी माइंस कच्चे भानु प्रतापपुर, बजरंग माइंस हाहालद्दी एवं निको माइंस चेमल दुर्गूकोन्दल जो हमारी खनिज संपदा का उपयोग तो कर रही है लेकिन हमारे स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर के बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। जबकि एनओसी के समय स्थानीय लोगों को तरह-तरह के सपने दिखाते हैं और एनओसी मिलने के बाद स्थानीय लोगों को दरकिनार कर दिया जाता है जो कि एक गंभीर मामला है और सरकार द्वारा निर्धारित रोजगार पॉलिसी का भी खुला उल्लंघन है तो क्या माननीय विभागीय मंत्री महोदय इस प्रकरण को जांच कराएंगे ताकि स्थानीय लोगों को उनका हक मिल सके। साथ ही कल यानि गुरुवार को शून्यकाल में ही पुल निर्माण की मांग को पूरी जोश के साथ उठाई थी । और इस दौरान उन्होंने कही थी कि
महोदय मेरे क्षेत्र भानुप्रतापपुर 80 जिला उत्तर बस्तर कांकेर अन्तर्गत ग्राम बासनवाही - टहकापार मार्ग पर वृहद पुल निर्माण हेतु तात्कालिक मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के द्वारा 17 करोड़ 25 लाख की घोषणा की गई थी और उसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई थी । लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नही किया गया है। माननीय मंत्री महोदय से निवेदन करना चाहुंगी चुंकि इस क्षेत्र की यह बहुप्रतीक्षित मांग है और संबंधित मार्ग में पुल नही होने से इन्हें लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए इसे बजट में शामिल करें। ताकि लोगों को सहुलियत मिल सके।
0 Comments