*डाक्टरों की खाली पदो में नियुक्ति की मांग को लेकर शिवसैनिको ने सौंपा ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल ।भानुप्रतापपुर, शासकीय चिकित्सालय भानुप्रतापपुर को सर्व सुविधा युक्त बनाने। डॉक्टरों की नियुक्ति करने , महिला चिकित्सकों की नियुक्ति करने। प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने एवं जीवन रक्षक मशीनों ,जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने, संपूर्ण खाली पदों को भरने की मांग को लेकर के शिवसेना द्वारा अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर के नाम से ज्ञापन सोपा गया ।विदित हो कि भानुप्रतापपुर चिकित्सालय में प्रशिक्षित डॉक्टर ,प्रशिक्षित ऑपरेटर प्रशिक्षित नर्स, प्रशिक्षित महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्र के मरीज को अन्यत्र जाकर के अपनी चिकित्सा करना पड़ता है। जिससे उनका धन एवं समय दोनों का नुकसान होता है। और वह गरीबों की मार झेलते हैं। विदित हो की शासकीय के चिकित्सालय भानुप्रतापपुर में कई प्रकार की मशीन तो लग गई है ।किंतु उन मशीनों को चलने वाले ऑपरेटर नहीं है। जिसके कारण इस क्षेत्र के मरीज को रायपुर ,भिलाई, दुर्ग जाकर के अपना चेकअप कराना पड़ता है। जिसके कारण भी उन्हें बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है ।इसी तरह शासकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक सर्व सुविधायुक्त नहीं होने के कारण भी मरीज को अन्यत्र प्राइवेट चिकित्सालय के भरोसे रहने पड़ता है। इस कारण से क्षेत्र के मरीजों को बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है ।शिवसेना पुनः कलेक्टर कांकेर से मांग करती है कि भानुप्रतापपुर शासकीय चिकित्सालय पर ध्यान देते हुए इसकी दशा सुधरे यहां प्रशिक्षित डॉक्टर ,प्रशिक्षित जीवन रक्षक मशीनों के ऑपरेटर, जीवन रक्षक दवाइयां, प्रशिक्षित नरसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।
0 Comments