Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांदुल आठवी के बच्चो को विदाई*

बालोद

लोकेशन कांदूल

ता 02/03/24


शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांदुल आठवी के बच्चो को विदाई*



     *आठवी के बच्चो की  विदाई की परंपरा विगत 15 वर्षो से चल रही है।कक्षा 6वी और 7वी के बच्चे मिलकर अपने अग्रजो को विदाई देते रहे है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत कांदुल की सरपंच श्री मती प्रतिभा देवदास जी ने अपने आशीष वचन में बच्चो को शिक्षा के साथ साथ, संस्कार और अपने धर्म के प्रति जागरूक और समर्पित रहने का आह्वान किया।संस्था के शिक्षाविद श्री पदुम साहू जी में बच्चो के चरित्र निर्माण पर जोर दिया और संस्था प्रमुख श्री जे आर देवांगन जी में बच्चो को अनुशासन में रहकर अपने विकास की बाते कही।विदा हो रहे बच्चो ने अपने तीन साल के खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया।शाला नायिका कु प्रभा साहू, उप नायक जिज्ञांशु देवांगन, पुष्पा साहू, वीणा साहू,दामिनी साहू,अर्जुन बघेल,फलेंद्र साहू,मोहित साहू,युक्ति जोशी, जानवी,पल्लवी साहू,तिलक राय में अपने अनुजो को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी। सभा को शिक्षक श्री के व्यास जी,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जयपाल निर्मलकर,हाई स्कूल के व्याख्याता श्री एम के सोनी, ने अपना संबोधन दिया।इस गरिमामय कार्यक्रम में विविध रंगारंग कार्यक्रम हुआ।फिर 6वी और 7वी के बच्चो में अपने बड़े भाई बहनों को तिलक लगाकर,फूल अर्पण कर आरती उतार कर उपहार दिया,मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।आठवी के बच्चो में भी शाला को उपहार दिया।इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य गण,हाई स्कूल से शिक्षक शिक्षिका गण, पालक गण,शाला के पूर्व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री के पी साहू ने किया और छत्तीसगढ़ी गीत " मोर संग चलव re" की प्रस्तुति दी।*


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments