Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: खूंटाघाट जलाशय में नाव पलटी, एक मछुवारा लापता, तलाशी के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया

जितेन्द्र भास्कर

बिलासपुर



खूंटाघाट जलाशय में नाव पलटी, एक मछुवारा लापता, तलाशी के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया





बिलासपुर जिले के खूंटाघाट डैम में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। जहां मछली पकड़ने के लिए दो मछुवारे जलाशय में गए थे। तभी मौसम में आए बदलाव के कारण तेज हवाएं चलने लगी। और मछुवारों की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसमें राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त सवार थे। किसी तरह से राहुल तो बच गया लेकिन पंकज लापता है। रतनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। वहीं लापता मछुवारे की खोजबीन शुरू कर दी गई है।


नाव समेत लापता हुआ युवक


खुंटाघाट जलाशय में आसपास के मछुवारे मछली पकड़ने आते हैं और यही उनकी आमदनी का जरिया है। परिवार पालने के लिए मछली पकड़ने का काम करते है। लेकिन आज शाम तेज हवाओं ने मछुवारों की नाव डूबा दी। युवक के परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments