*झाराबहाल में रामनवमीं के दूसरे दिन अष्ट प्रहरी के दही हांडी फोड़ के बाद निकला विशाल शोभायात्रा*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*ओडिशा बरगांव के घंटदल ने बढ़ाई शोभायात्रा की शोभा गांव सहित आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु हुये शामिल
देवभोग---ब्लाक के धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्ध झाराबहाल में रामनवमीं के अवसर पर अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन किया गया।गांव राममय हो गया गांव सहित आसपास के लोग इस नाम यज्ञ में श्रद्धालु के रूप में शामिल हुवे वहीं झाराबहाल में आयोजित इस आठ पहर के नाम यज्ञ में ओडिशा छग के 8 संकीर्तन दलों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के नाम मंत्र को टुटने नहीं दिया।इसी बीच गांव वालों के द्वारा रखे गये भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद सेवन किया।गत वर्ष गांव के पहाड़ी में राम मंदिर का भी भूमिपूजन किया गया था और पहले भी गांव वालों और देवभोग के के कुछ प्रतिष्ठित लोगों के आस्था और सहयोग से साईं मंदिर का निर्माण किया गया है। रामनवमीं के इस विशेष अवसर पर आयोजित अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में राधेश्याम यदु और उनकी धर्मपत्नी भानुमति यदु कर्ता रहे तो वहीं पं. संजय शर्मा ने बतौर पूजक अनुष्ठान को सम्पन्न कराया।
*शोभायात्रा में ओडिशा का घंटदल आकर्षण का केन्द्र रहा*
अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ के दही हांडी फोड़ के बाद गुरूवार को निकली शोभायात्रा में ओडिशा बरगांव के घंटदल आकर्षण का केन्द्र रहा है और वही शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं के जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण राममय हो गया। क्षेत्र में पहला अवसर रहा जब झाराबहाल ग्रामवासियों ने रामनवमीं पर कोई डीजे नहीं बल्कि धार्मिक आयोजनों में उपयोग में लाये जाने वाले घंटदल को बुलाया था।
*शोभायात्रा झाराबहाल से निकलकर देवभोग जगन्नाथ मंदिर में समापन हुआ*
गुरूवार शाम को निकली रामनवमीं शोभायात्रा झाराबहाल से निकली जो देवभोग के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची जहां पर श्रीराम के पूजन और आरती के बाद समापन किया गया।इस प्रकार देवभोग में बुधवार और झाराबहाल में गुरूवार को मनायें गये रामनवमीं उत्सव में सनातनीयों भारी उत्साह देखी गयी और इस धार्मिक आयोजन में साई सेवा समिति और देवभोग झाराबहाल के प्रबुद्ध लोगों का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments