Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: गांव गांव में हो रहा आवास चौपाल: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का बनेगा पक्का आशियाना... श्रीफल भेंट कर आवास निर्माण प्रारंभ करने हितग्राहियों को किया जा रहा है प्रेरित

गांव गांव में हो रहा आवास चौपाल: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का बनेगा पक्का आशियाना... श्रीफल भेंट कर आवास निर्माण प्रारंभ करने हितग्राहियों को किया जा रहा है प्रेरित 


रिपोर्टर अरविंद कुमार बेक 



बलरामपुर:-बलरामपुर जिले में कलेक्टर रिमीजियुस एक्का के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सत प्रतिशत रूप से लाभान्वित करने के लिए आवास चौपाल लगाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने एवं समय सीमा में आवास निर्माण करने के संबंध में बताया जा रहा है।

इसी कड़ी में जनपद सीईओ बलरामपुर रणवीर साय के द्वारा भेलवाडीह,जबर, पास्ता , पाढ़ी, रनहत, कमरों,  केरता, कोटारकी मेंआवास चौपाल का आयोजन किया गया। आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बलरामपुर विकासखंड में चयनित हितग्राहियों को मार्गदर्शन किया जा रहा है जिससे आवास निर्माण एवं नियत समय पर पूर्ण किया जा सके तथा चयनित हितग्राही बिना किसी असुविधा के अपने आशियाना बना सके। 

जनपद पंचायत बलरामपुर के 75 ग्राम पंचायत में 5700 आवास स्वीकृत किया गया है। सभी ग्राम पंचायत में सतत रूप से आवास चौपाल आयोजित कर आवास प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने बताया जा रहा है आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को योजना से संबंधित समस्त जानकारी दिया जा रहा है। 


आवास चौपाल में उपस्थित हितग्राहियों को श्रीफल वितरण करते हुए भूमि पूजन के साथ आवास निर्माण प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया। आवास चौपाल के आयोजन सहित ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है, एवं योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त होने से शासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। 


इसी के साथ ही एसडीओ (आर ई एस), कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास द्वारा आवास के ऊपर लगाकर सभी ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को आवास निर्माण करने बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे