Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल क्षेत्र से नवोदय विद्यालय में 10 बच्चों का हुआ चयन

*दुर्गूकोंदल क्षेत्र से  नवोदय विद्यालय में  10 बच्चों का  हुआ चयन*




दुर्गुकोंदल:जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिले में संचालित नवोदय विद्यालय करप में 20 सीट शहरी व 60 सीट ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित है।विगत वर्ष से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी अलग पहचान रखने वाले दुर्गम विकासखंड दुर्गुकोंदल ने फिर से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं में अच्छा परिणाम देकर जिले को गौरवांवित किया है।"सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गुकोंदल"के थीम पर आदिवासी बहुल क्षेत्र दुर्गुकोंदल में 10 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे ने बताया कि दुर्गुकोंदल के 10 विद्यार्थी मीनाक्षी कचलाम प्राथमिक शाला तरईघोटिया,नवीन कुमार तारम सिलपट,गजेंद्र दुग्गा दमकसा,पवन राज नरेटी गोयंदा,बबली कोठारी एवं रूपेंद्र दुग्गा सेजेस दुर्गुकोंदल,लोकेश मरकाम दुर्गुकोंदल,कीर्तन कुमार कोमरे पाल्हर,खुशी साहू बोकराटोला,कुणाल मरकाम सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गुकोंदल का चयन कक्षा छठवीं के लिए हुआ है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय दुर्गुकोंदल से दो बच्चे का चयन हुआ है। जिसमें प्राचार्य एस डी दास व प्रधानपाठक श्रुति कीर्ति पांडे का विशेष योगदान रहा।इसी प्रकार लगातार दो वर्षों से तरईघोटिया की मोनानिशा दुग्गा,पाल्हर से करण कोमरे, दमकसा से शारदा चंद्रवंशी,दुर्गुकोंदल महेश दिवान,सरस्वती शिशु मंदिर से संतलाल मोहान का विशेष योगदान रहा है। ज्ञात हो कि दुर्गुकोंदल में निशुल्क कोचिंग का संचालन 27संकुल को नौ ज़ोन विभाजित कर प्रातः 7:30 बजे से व शनिवार को 12 बजे से इश्वरी सिन्हा बालोद जिले के सहायक शिक्षक का निस्वार्थ मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित किया जाता रहा है।अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण का प्रयोग करते हुए विकासखंड स्तरीय निशुल्क कोचिंग में इश्वरी सिन्हा के साथ नरेश सोनकर,राजकुमार चंद्राकर,लीगेन्द्र गोयल,उत्तरा वस्त्रकार का विशेष योगदान रहा है। दुर्गुकोंदल के सभी 27 संकुल केंद्रों में अवकाश के दिनों में पांचवी स्तर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती थी। जिसका सुखद परिणाम 10 बच्चों के चयन के साथ आया है। पहले भी राष्ट्रीय प्रतिभा सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति के लिए विकासखंड से पहली बार 65 बच्चों का रिकार्ड चयन हुआ है।

इसी प्रकार दुर्गुकोंदल में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के कारण बच्चे अग्रणी रहते हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उन सभी उपलब्धियों का श्रेय संकुल शैक्षिक समंवयक व शिक्षकों को दिया है जो अध्यापन समय के बाद भी अतिरिक्त समय में बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देते हैं। दुर्गुकोंदल में आदिवासी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संचालित कोचिंग में अंजनी मण्डावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समंवयक रतन राम यादव सेवानिवृत्त, निवर्तमान लतिप सोम, सभी संकुल शैक्षिक समंवयक व शिक्षक और ब्याख्याता संजय वस्त्रकार का विशेष योगदान रहा है।एसडीएम आस्था राजपूत एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में निःशुल्क कोचिंग को नई दिशा मिली है। दुर्गुकोंदल की इस बड़ी उपलब्धि के लिए जिला शिक्षाधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समंवयक समग्र शिक्षा दिनेश नाग,एपीसी पंकज श्रीवास्तव,नवनीत पटेल,नवीन सिन्हा,प्राचार्य एस डी दास,बाबूलाल कोमरे,श्यामसिंह नेगी,जी आर मण्डावी,इरशाद बोहरा,टी एल जैन सभी ने दुर्गुकोंदल टीम की सराहना कर चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे