*प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, मैत्री, प्रशिक्षित गौ सेवक संघ, ने किया अपना कार्य बंद पशु चिकित्सा विभाग का कार्य होगा बाधित*
डोंगरगांव। राज्य में पशु चिकित्सा विभाग में कार्याधारित मानदेय पर काम करने वाले प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, मैत्री और प्रशिक्षित गौ सेवक जो कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण ले कर पिछले 25 वर्षों से विभाग में कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकारण, टीकाकरण, पशुसंगना, पशु चिकित्सक शिविर एवं विभाग की सभी गतिविधियों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जन दर्शन में कलेक्टर सहित विभाग उपसंचालक को अपने काम बंद कर देने की सूचना दिए है और मासिक निश्चित मानदेय देने की बात किए है। कार्यकर्ताओं ने बताए है कि हम पिछले 25 वर्षों से विभाग में काम कर रहे है लेकिन आज तक हमें कभी समय में मानदेय नहीं मिला, यहां तक कि दीवाली जैसे प्रमुख त्यौहार में हमें पैसा नहीं मिल पाया। ऐसे में हम लोगों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता हम सब काम बंद कर रहे है और जब तक हमें एक निश्चित मासिक मानदेय नहीं मिलेगा तक तक विभाग का कोई भी कार्य नहीं करेंगे। आज एक मितानिन और पशु सखि को महीने का मानदेय मिलता है उससे कहीं ज्यादा हम लोग काम करते है तो हमे भी एक मासिक मानदेय दिया जाए तभी काम करेंगे नहीं तो आने वाले समय में अनिश्चित कालिन हड़ताल करेंगे।
बता दे कि ये सभी कार्यकर्ता पशु चिकित्सा विभाग में कार्य करते है और ये लोग काम बंद कहेंगे तो विभाग का कार्य बाधित होगा, पशु नस्ल सुधार और पशु संगणना जैसे कार्य बहुत प्रभावित होगा जिसके कारण पशु पालक किसान को समय में अपने गाय में कृत्रिम गर्भाधान करवाने में काफी दिक्कत हो सकता है। विभाग उपसंचालक को सूचना देते समय पूनमचंद वर्मा, ओमकार साहू, धर्मेश साहू, टिकेश्वर साहू, खोलबहरा राम यदु, निकालेश निषाद, पूनमचंद, गजेंद्र साहू , वोमप्रकाश साहू, भीषन साहू एवं जिला के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments