* *3 महीने बाद मिली हाहालद्दी के, ग्रामीणों को पानी की सुविधा*
दुर्गूकोंदल । विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम हाहालद्दी स्कूलपारा में सड़क किनारे पीपल पेड़ के पास सौर पैनल से चलने वाली बोर आज से तीन महीने पहले ख़राब हो गई थी। इस बोर का पानी न सिर्फ ग्रामीणों के लिए बल्कि राहगीरों के लिए, ड्राइवरों के लिए, स्कूली बच्चों के लिए भी उतनी ही आवश्यक था। बोर के ख़राब हो जाने से ग्रामीण दर-दर पानी के लिए यहां-वहाँ भटकते रहें। दुर्गूकोंदल सरपंच पार्वती सोरी से पानी की इस समस्या के लिए शिकायत किया गया किन्तु बात नहीं बना। ऐसे तैसे करके तीन महीने बीतने को थे तब कुछ ग्रामीणों ने सहयोग की अपेक्षा लेकर मिवान स्टील्स लिमिटेड के अधिकारीयों से बात की। पानी की समस्या को देखते हुए कंपनी ने सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए नया सम्बरसिबल पंप, स्टार्टर, केबल, रोप तार प्रदान करते हुए अपने संरक्षण में ग्रामीणों के सहयोग से 3 महीने से बंद पड़े बोर को फिर से चालू करके भीषण गर्मी में ग्रामीणों को राहत दिया है।
आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षाओं के साथ मौके पर मौजूद ग्रामीण अनिल सिन्हा, रामलाल नरेटी, राजेंद्र सिन्हा, गोलू दर्रो, मोहन सिन्हा,अभिषेक नरेटी, रामजी दर्रो, बिकेश पोटाई, सोहन सिन्हा, प्रवीण सिन्हा ने मिवान स्टील्स लिमिटेड कंपनी का धन्यवाद किया है।
0 Comments