*वन अतिक्रमणकारी हुए जेल दाखिल.. खोंगसरा वन परिसर का मामला*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट....
बेलगहना......श्रीमान वनमंडलाधिकारी महोदय बिलासपुर के निर्देशानुसार एवम् श्रीमान उप वनमंडलाधिकारी महोदय उचित मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के निरीक्षण में खोंगसरा सर्किल में खोंगसरा परिसर कक्ष क्रमांक 2438/1145 खामपानी नाला नदी तट रोपण में रोपित किए गए पौधों एवं वन सस्यो की अवैध रूप से कटाई छटाई एवं गड़लिंग कर अवैध रूप से खेती के प्रयोजन से जुटाई करते 7 आरोपियों में से 04 आरोपी 1.गणपत सिंह /शिवशंकर 2. राम सिंह /करिया बैगा 3. असढ़ू बैंगा/ धन्नु बैगा 4. महेश राम / धीरपाल सभी निवासी तुमाड़बरा खोंगसरा को गिरफ्तार कर (1) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(i) क, ग, 52, (2) लोक संपत्ति की क्षति निवारण अधिनियम 1984 धारा 3, (3) वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2, (4) जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 3,55,58 के तहत कार्यवाही करते हुए 14 दिनो की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है जिसमें परिक्षेत्र सहायक खोंगसरा श्रीमती झल्ली मार्को, , बी एफ ओ कुंज बिहारी पोर्ते, नील एक्का, मोहित राम ध्रुव, कुश कुमार गंधर्व, पंकज साहू, राजनारायण यादव एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
0 Comments