Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आदर्श मतदान केंद्र खुटगांव में महिला मतदान कर्मी चुनाव सामाग्री लेकर पहुंचे*

*आदर्श मतदान केंद्र खुटगांव में महिला मतदान कर्मी चुनाव सामाग्री लेकर पहुंचे*     



 दुर्गुकोंदल:लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण में कांकेर जिले में 26अप्रैल शुक्रवार को मतदान होना है। 25 अप्रैल गुरुवार को सभी मतदान दल संग्रहण एवं वितरण केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथिया नवागांव कांकेर में प्रातः 6 बजे से सामाग्री वितरण किया गया उसके पश्चात सेक्टर अधिकारियो के मार्गदर्शन में मतदान दलों को केंद्रों में पहुंचाया गया।आदर्श मतदान केंद्र खुटगांव में जब महिला मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर पहुंचे तो वहां पर उनका गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया।यहां विशेष साज सज्जा भी की गई है। स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों में विशेष तैयारी की गई है। ग्रामपंचायत सचिव जगदीश कुमेटी, कोटवार राजकुमार,रसोइयों ने स्वागत कर अगुवाई किया।मतदान कार्मिकों का स्वागत करने पर भाव विभोर हुए कार्मिकों द्वारा भी गर्मजोशी के साथ समुचित व्यवस्थाओं हेतु जिला प्रशासन की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments