*ट्रक मालिकों ने भानु थाना में लिखित शिकायत कर,अथर्थ मायनिंग कम्पनी पर कार्यवाही की मांग की*
दुर्गूकोंदल। दुर्गकोदल के ग्राम चेमल में लोह अयसक उत्खनन का कार्य कर रही पुष्प स्टील कंपनी में लोह अयस्क परिवहन का कार्य कर रहे में. अथर्व मायनिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा क्षेत्र के कई ट्रक ऑपरेटर का करोड़ों रुपए खाकर फरार हो गया है ।विदित हो की लोह अयस्क परिवहन कार्य मे मै. अथर्व मायनिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीनस्थ विभिन्न ट्रक मालिकों ने अपने ट्रक से पुष्प स्टील कंपनी का लोह अयस्क रसमरा एवं रायपुर परिवहन किया था। अथर्व मायनिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अफरोज खान से ट्रक मालिकों द्वारा अपने परिवहन कार्य का पैसा मांगने पर कल दूंगा, परसों दूंगा कहकर घुमाया जाता रहा। और अब अथर्व मायनिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया है । लोहा खदान मालिक पुष्प स्टील कंपनी से बात करने पर उसके द्वारा कहा जाता है कि मेरे द्वारा अथर्व मायनिंग कंपनी के संचालक अफ्रोज खान को भुगतान कर दिया गया है। जबकि अप्रोच खान स्थानीय ट्रक मालिकों का पैसा नहीं दे रहा है। ना ही ट्रक मालिकों का फोन उठा रहा है। ट्रक मालिकों के सामने भूखों मरने की नौबत है। ट्रक मालिकों द्वारा थाना भानूप्रतापपुर में आवेदन देकर अथर्व मायनिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी से भुगतान दिलाते हुए अथर्व मायनिंग एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित एवं कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है जिससे क्षेत्र में अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनियां किसी अन्य ट्रक मालिकों का शोषण न करें।
0 Comments