*मोदी की गारंटी को हमने पूरा किया,आगे भी छग के विकास के लिये काम करेंगे--साय*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*अमलीपदर गुरूजीभांठा के जनसभा को संबोधित करते हुये प्रदेश के मुखिया ने कहा विकास ही भाजपा का लक्ष्य
गरियाबंद --विन्द्रानवागढ के गुरूजीभांठा के चुनावी सभा को संबोधित करने प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय पहुंचे थे उन्होंने ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के समर्थन में वोट मांगा और कहा गांव के अंतिम लोगों तक का विकास ही भाजपा का लक्ष्य है धान समर्थन मूल्य और महातारी वंदन योजना का जिक्र करते हुये कहा भाजपा जो कहती हैं उसे पूरा करती है देश में डबल इंजन की सरकार ही विकास और सुरक्षा की गारंटी है उन्होंने गुरूजीभांठा के चुनावी सभा में जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री साय के इस चुनावी सभा में छग के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सहित लोकसभा प्रभारी मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा,राजिम विधायक रोहित साहू, लोकसभा सह संयोजक संतोष उपाध्याय, सांसद चुन्नीलाल साहू,दो पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी एवं गोवर्धन मांझी जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला उपाध्यक्ष पारस ठाकुर विस संयोजक नरोत्तम साहू,विस चुनाव प्रभारी दयाराम साहू, अनिल चंद्राकर,पुनित सिन्हा, कुंजबिहारी बेहेरा,गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरूनायायण तिवारी लुद्रास साहू सीताराम यदु के अलावा भाजपा के जिला और विस के पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
*कांदाडोगरw के कुलेश्वरीन की ओर मंच के मुख का दिशा*
भाजपा इस बार विस सभा की गलती को दोहराना नहीं चाहती है इसलिये मंच का मुख कांदाडोगर पहाड़ की ओर था ।पिछलेविस चुनाव में यही गलती हुआ था जब मंच का मुख कुलेश्वरीन के विपरीत था जिससे सीट गंवानी पड़ी थी। गोवर्धन मांझी सहित क्षेत्र के लोगों का मानना है 2018 में राज बब्बर का चुनावी सभा के मंच विपरीत था तो कांग्रेस की हार हुयी थी वहीं विस चुनाव में असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वशर्मा के सभा के मंच का दिशा भी विपरीत था वहीं नेताओं के हेलीकाप्टर पहाड़ के ऊपर से होकर गुजरने से उन्हें सीट गंवानी पड़ी थी इसलिये भाजपा इस बार गलती करना नहीं चाहती है और सभा में सभी टोटके का ध्यान रखा गया।
*मुझे वोट देकर दिल्ली भेजो विकास की तीन गारंटी--रूपकुमारी*
गुरूजीभांठा में सीएम के चुनावी जनसभा में उपस्थित भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा मुझे जीताकर दिल्ली भेजिए क्षेत्र के विकास के लिये पीएम मोदी,सीएम साय और मेरी तीन तीन विकास की गारंटी है।
*सीएम, टंकराम वर्मा,अनुज शर्मा,और रूपकुमारी ने छत्तीसगढ़ी में मांगा वोट*
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के समर्थन में सीएम विष्णु देव साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक और छत्तीसगढ़ी फिल्मी अभिनेता अनुज शर्मा और लोकसभा सीट प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में वोट मांगा तो जहां सीएम साय ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कांग्रेस बौखला गयी है उसके नेता बौखलाहट में अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं तो वहीं अनुज शर्मा और टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी में गीत भी गाया।
*सीएम के चुनावी सभा में भारी भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा*
भाजपा के जनसभा में भारी भीड़ दिखा 30 हजार से अधिक जनसमुदाय में महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी। महिला वंदन योजना के दूसरे किश्त मिलने के बाद महिलाओं में भारी उत्साह दिखा।लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने जनसमुदाय को हाथ जोड़कर आशिर्वाद मांगा।वही सीएम के चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख सीएम , प्रत्याशी सहित लोकसभा के चुनाव प्रभारी और सहसंयोजक में उत्साह नजर आया।
*सी एम के सभा में सौ से अधिक कांग्रेसीयो ने किया भाजपा में प्रवेश*
गुरूजीभांठा में सीएम के चुनावी जनसभा में 100से अधिक कांग्रेसीयो ने मोदी पर विश्वास जताया और भाजपा का दामन थामा है। जिसमें देवभोग मण्डल 21 मैनपुर मण्डल से 74 कांग्रेसीयो ने कांग्रेस से नाराज होकर पार्टी छोड़ा है ।भाजपा प्रवेश करने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति मनोज मिश्रा, कांग्रेस जिला महामंत्री एवं जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी,कैनीबाई ओटी जनपद सदस्य, लीलाबाई कमलेश जनपद सदस्य,पनकीन बाई मरकाम जनपद सदस्य सहित जिला सहित जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव प्रमुख थे।
0 Comments