Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लोहारा के युवराज निवेंद्र सिंह टेकाम ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, बताया नए अस्पताल की दूरी से हो रही दिक्कतों के बारे में, एक ओपीडी सेंटर पुराने जगह पर चालू करने की मांग

लोकेशन बालोद 

दीपक देवांगन


लोहारा के युवराज निवेंद्र सिंह टेकाम ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, बताया नए अस्पताल की दूरी से हो रही दिक्कतों के बारे में, एक ओपीडी सेंटर पुराने जगह पर चालू करने की  मांग



बालोद/ डौंडीलोहारा। युवराज निवेंद्र सिंह टेकाम ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल  से की मुलाकात कर  नगरवासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। युवराज ने नगरवासियों  को हो रही स्वास्थ्य सुविधा की परेशानी को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के समक्ष रखा।  उन्हे एक पत्र ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें बताया गया कि पूर्व में डौंडीलोहारा नगर के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। जिसमे नगरवासियों को नजदीकी यानी पास में होने का लाभ मिलता था। अब वही नगर से 2 से 3  किलोमीटर की दूरी होने से नगर के साथ साथ आस पास  ग्राम से आने वाले मरीजों को आवागमन के अभाव एवं नगर से दूर होने तथा आकस्मिक सेवा लेने में कठिनाइयां हो रही है। इस हेतु पुराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मे डॉक्टर एवं टीम सुबह शाम उपलब्ध कराने निवेदन किया गया। ताकि त्वरित मरीजों को लाभ मिल सके । इस विषय को  मंत्री  ने त्वरित संज्ञान में लेकर व्यवस्था लागू करवाने आश्वासन दिया है। युवराज निवेंद्र ने कहा  शहर के तथा आस पास के ग्रामीणों को न परेशानी ना हो इसके लिए राजमाता झमित कुंवर देवी ने नगर के हृदय स्थल जमीन को अस्पताल के लिए दान दिया था।  पर यह तो दुर्भाग्य है कि नया अस्पताल नगर से 3 किमी दूर बना दिया गया।  ऐसे में चलित क्लीनिक या पुराने स्थान पर एक और ओपीडी खुलता है  नगरवासियों को लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments