Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: महुआ शराब बेचने वालों पर पुलिस सख्त,पकड़ए तो होगी कारवाई*

*महुआ शराब बेचने वालों पर पुलिस सख्त,पकड़ए तो होगी कारवाई*




दुर्गूकोंदल ।महुआ शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ दुर्गूकोंदल पुलिस सख्त रूख अपनाई है। जिससे महुआ शराब बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मची हुई है। शुक्रवार को दुर्गूकोंदल पुलिस थानापारा में शराब पकड़ने दबिश दिया। लेकिन पुलिस को शराब के जगह शराब बनाने के लिए डुबाकर रखे महुआ पास मिली। दुर्गूकोंदल पुलिस को पास तक पहुंचने में भी कड़ी मशक्कत करना पड़ा। जहां पर महुआ पास रखी हुई थी, वहां ताला लगा था, किसी तरह खोलकर पुलिस डुबाकर रखे महुआ तक पहुंची। और हिदायत देकर वापस लौट गई। इधर शराब पकड़ने गई पुलिस को पूर्णिमा कोर्राम ने खरी खोटी सुनाई। पूर्णिमा कोर्राम ने पुलिस को कहा कि मेरे घर के पीछे पड़े हो। बार बार कार्रवाई करने आते हो। पुलिस थाना से सटे हुए घरों में महुआ शराब बनती है, कार्रवाई क्यों नहीं करते हो। पूर्णिमा कोर्राम ने यह भी कहा कि महुआ शराब को बंद करने पहले‌ शराब भट्ठी को बंद कराओ। महुआ बिक्री को बंद कराओ। महुआ शराब अपने आप बंद हो जायेगा।  बताया जा रहा है कि 7-8महिने पूर्व इस घर में पुलिस रेड कर महुआ शराब जप्त किया था, लेकिन समझाईस देकर छोड़ दिया था। शुक्रवार को पुलिस दोबारा दबिश दी। लेकिन शराब नहीं मिला। बल्कि शराब बनाने के डुबोकर रखे 1हंडी और एक प्लास्टिक ड्रम में महुआ मिली। पुलिस इन्हें शख्त हिदायत दिया है, कि शराब बनाकर बेचना अवैध कार्य है, शराब बनाकर बेचना रोजगार नहीं, बल्कि अपराध है। शराब बेचते और रखे गए पकड़ में आते ही कार्रवाई होगी। इधर महिला के आरोप के अनुसार थाना के पास शराब बनाकर बेचने वालों पर पुलिस कितनी सख्ती अपनाती है। या थाना से सटे घरों में शराब बनाकर बेचने की आरोप कितनी सच है। पुलिस की कार्रवाई में पता चलेगी। थाना प्रभारी योगेश सोनी ने कहा कि शराब बनाकर बेचना अपराध है, यदि शराब बेचते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments