Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नए सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने,ग्रामवार सर्वे का दो दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

*नए सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने,ग्रामवार सर्वे का दो दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न*





दुर्गूकोंदल ।जिले में शून्य से 14 एवं 15 से 18 आयु संवर्ग के बच्चों का आंकलन एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 10 जून तक ग्रामवार, बसाहटवार, मोहल्ला एवं टोलावार सर्वे किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यू डाईस डेटा 2022 23 एवं 2023-24 के अनुसार लगभग 03 हजार 300 से अधिक बच्चे जिले में ड्राप आउट की स्थिति में दर्शित है।

ड्राप आउट की स्थिति को दूर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा के माध्यम से जिले के प्रत्येक ग्रामों का सर्वे करने का निर्णय लिया गया है ताकि आंगनबाड़ी में 3 से 5 आयु संवर्ग एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक में क्रमशः 06 से 14 आयु संवर्ग एवं हाई व हायर सेकंडरी हेतु 15 से 18 आयु संवर्ग के प्रत्येक बच्चों का चिन्हांकन कर शाला में प्रवेश दिलाया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे एवं बीआरसी लतीफ सोम ने बताया कि विकासखंड दुर्गूकोन्दल के 257 शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोन्दल में दिया गया है जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, स्कूल के शिक्षक  शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर सर्वे संबंधी  मास्टर ट्रेनर्स सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजली मंडावी बीआरसी लतीफ सोम संकुल समन्वयक  शंकर दास नागवंशी के द्वारा बारीकी से विस्तार से जानकारी दीगई सर्वे कार्य में भाग लेने वाले शिक्षकों के लिए प्रत्येक वर्ग के लिए सर्वे फार्मेट जनरेट कर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर सर्वे हेतु दायित्व सौंपा गया है। सर्वे प्रत्येक घर का होगा सर्वे उपरांत उस घर में एसएसए (समग्र शिक्षा अभियान) नीला या गेहुंआ कलर से अंकित कर क्रमांक दर्शित किया जाएगा। सर्वे से जहां नव प्रवेशी, शाला अप्रवेशी, शाला त्यागी, दिव्यांग छात्रों, पलायन करने वाले छात्रों, निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की जानकारी एकत्र कर इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। सर्वे से ज्ञात हुए बच्चों की सूची सभी प्रधानाध्यापकों एवं निचले स्तर पर उपलब्ध कराया जाकर शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाया जाएगा। नवीन शैक्षणिक सत्र में सभी छात्रों के प्रवेश उपरांत विद्यालय में निरंतरता बनाये रखने हेतु रणनीति तैयारी हो गई है।

Post a Comment

0 Comments