Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नल-जल योजनाओं का कहीं काम अधूरा तो कहीं बरती जा रही लापरवाही*

*नल-जल योजनाओं का कहीं काम अधूरा तो कहीं बरती जा रही लापरवाही*


कई क्षेत्रों में लगातार हो रही शिकायतें, कहीं टोंटी नहीं लगी तो कहीं पाइप लाइन में लीकेज




 दुर्गूकोंदल ।दुर्गुकोदल ब्लाक अंतर्गत ग्राम  महेंद्रपुर  स्कूल पारा  में लोगों को पीने  लिए शुद्ध पानी मिल सके इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन अंतर्गत काम शुरू किया था। इसके लिए गांवों में नल-जल योजनाओं के कार्य शुरू किए गए थे।  और कार्य शुरू हुआ था। ब्लाक में नल-जल योजनाओं की अब हालत ऐसी है कि कई जगह कार्य अधूरा है तो कहीं कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कहीं नलों में टोंटी नहीं लगाई गई है तो कहीं पाइप लाइप लीकेज हाे रही है। इस ओर न जिम्मेदारों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है न ठेकेदार द्वारा। ऐसे में योजना पर सवाल उठ रहे हैं।


*कई कार्य अधूरे*


महेंद्रपुर के ग्रामीण कलेष जैन, रविन्द्र जैन, बज्जेश्वर नरेटी, मंशा उयके ने बताया कि  नल-जल योजना के तहत  यहां टंकी बनाई गई है लेकिन कई कार्य अधूरे पड़े हैं। कई जगह नलाें में टोटी नहीं लगाई गई है। वहीं कुछ जगहों पर पाइप लाइन लीकेज होने से पानी बह रहा है। वर्तमान में यहां टेस्टिंग की जा रही है लेकिन टूटे-फूटे नलों को अभी तक सही नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments