*ग्रीष्मकालीन छुट्टियों बाद कल से खुलेंगे स्कूल*
दुर्गुकोंदल: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा के आदेश तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया था। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय 26 जून से खुलेंगे। दरअसल प्रदेश में पहले 18 जून को स्कूल खुलना था।अब 26 जून से ही शालाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश उत्सवों का आयोजन होगा। विदित हो कि विकासखंड दुर्गुकोंदल में नई शिक्षा सत्र 2024-25 की प्रारंभ उत्सव और उमंग के रूप में मनाने व 26 जून से होने वाले शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी,अंजनी मण्डावी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी,लतीफ सोम खंड स्रोत समन्वयक,श्रीधर दास प्राचार्य,संजय वस्त्रकार ब्याख्याता ने विकास खंड के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठको एवं हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों का महत्वपूर्ण बैठक 13 जून 2024 को किया गया था, जिसमे विद्यालय खुलने के पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश व चर्चा,परिचर्चा में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत समस्त विद्यालयों के वातावरण को स्वच्छ सुंदर व आकर्षक बनाने,शाला प्रवेश उत्सव आयोजन, जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, को विशेष रूप से आमंत्रित करने, इसके लिए समस्त विद्यालयों में साफ सफाई, रंग रोगन, मरम्मत इत्यादि समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करने, स्कूल खुलते ही प्रथम दिवस से ही छात्रों को मध्यान्ह भोजन देने हेतु,न्यौता भोज कराने आवश्यक तैयारी किए जाने हेतु किया गया,साथ ही समस्त बालवाडि़यो में बच्चों को आकर्षक माहौल के साथ नए सत्र की शुरुआत किया जायेगा और शाला प्रवेश उत्सव के साथ ही बच्चों को गणवेश एवं पुस्तकों को भी प्रदान भी किये जाएंगे।समस्त विद्यालय में एसएमडीसी एसएमसी समिति को अपडेट करते हुए बैठक आयोजित करने,इनके सहयोग से समुदाय को विद्यालय से जोड़ते हुए, समस्त बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने और जो बच्चे शाला त्यागी हो गए हैं उन्हें जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों सहयोग से पुनः बच्चों को विद्यालय के और जोड़ना के संबंध में,किचन गार्डन,परिसर की साफ सफाई,कक्ष की रखरखाव,पंजियों का संधारण, शिक्षक दैनंदिनी,प्रथम दिवस से ही अध्यापन कराने हेतु,लेखन कौशल हेतु,श्रुत लेखन,प्रतिदिन गृह कार्य,अध्ययन अध्यापन में नवाचार, पुस्तकालय का रखरखाव,पाठ्यक्रम विभाजन,समय सारिणी,जाति प्रमाणपत्र,नवोदय, राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति,नीट,जीईई आदि,छात्रवृत्ति,मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के मापदंड,प्रिंटरिच वातावरण तैयार करने,जिल्दसाजी,स्कूल डेवलपमेन्ट प्लान,यूडाइस,सीजी स्कूल पोर्टल में समय पर जानकारी अद्यतन करने, के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
0 Comments