Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: कलार समाज कौड़िया पिथौरा की सामाजिक भूमि दूसरों के नाम दर्ज( कूटरचना करने वाले तात्कालीन पटवारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन*

*कलार समाज कौड़िया पिथौरा की सामाजिक भूमि दूसरों के नाम दर्ज( कूटरचना करने वाले तात्कालीन पटवारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन*

(कलार समाज में भारी आक्रोश )




पिथौरा:- वैसे तो पिथौरा महासमुंद जिले में भूमाफियों का गढ़ माना जाता है इसी कड़ी में एक और मामला प्रकाश में तब आया है जब कलार समाज ने अपने स्वयं के भूमि स्वामी हक की जमीन का सीमांकन कलेक्टर महासमुंद के निर्देश पर तहसीलदार पिथौरा द्वारा राजस्व निरीक्षक से कराया गया , बताया जाता है कि भूमाफियों का हाथ इतना लम्बा हो गया था कि कलेक्टर महासमुंद के निर्देश के बाद भी राजस्व निरीक्षक का सीमांकन प्रतिवेदन लगभग ढाई महीने बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के हस्तक्षेप के बाद प्राप्त हुआ ।

         सीमांकन प्रतिवेदन  जिसमें छत्तीसगढ़ कलार समाज कौड़िया पिथौरा की भूमि खसरा नम्बर190/4रकबा 0.970 एवं 191/2 रकबा 0.660 हेक्टेयर भूमि को तात्कालीन पटवारियों दुवारा अपनी अभिरक्षा में रखे राजस्व अभिलेखों में कपट पूर्वक कुटरचना करके खसरा नम्बर 191/2 रकबा 0.660हेक्टेयर भूमि को ( पुराने नक़्शे में मूल खसरा नंबर 191 के विपरीत )कुटरचना करके 191/2  नक़्शे के कुछ भाग खसरा नम्बर 190/ 1दयाबाई पति जगत राम, 190/ 7 ब्रिजराम किशुन 190/21 मकरध्वज पिता सारंग के नक्शा में शामिल/मर्ज/संविलियन बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश निर्देशों के बिना स्वंम विविक्षित संविदा करके साशय कुटरचना करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र पूर्वक तत्कालीन पटवारी पवन प्रकाश बघेल, भीम कुमार साहू ने राजस्व अभिलेखों में हेरा फेरी कर छत्तीसगढ़ कलार समाज कौड़िया पिथौरा की भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नम्बर 190/2 रकबा -0.660 हेक्टेयर की संपत्ति को साशय अलग करने के उद्देश्य से नुकसान कारित किया है ।

       तत्कालीन पटवारियों के कृत्यों से कलार समाज आक्रोशित होकर सामाजिक एकता का पालन करते हुए कुटरचना करके कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले  तत्कालीन पटवारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना एफआईआर दर्ज करने कलार समाज के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी( पुलिस )  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )एवं तहसीलदार पिथौरा को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग किये हैं । 

       ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षक प्रेम सिन्हा , मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदकुमार डड़सेना, मानश्र्वन डड़सेना, आत्माराम पंकज , युवा मंच अध्यक्ष ओम सिन्हा , सेवा मंच के संयोजक राजेन्द्र सिन्हा ,नगर प्रमुख राजू सिन्हा, प्रमुख सलाहकार आत्माराम गजेंद्र , रतन लाल डड़सेना,  लखन डड़सेना ,योगेंद्र डड़सेना, रामचरण डड़सेना, रामा डड़सेना, लोकनाथ डड़सेना, रामचंद डड़सेना, इन्देश्वर डड़सेना ,चन्द्र पाल डड़सेना ,ईश्वर पप्पू सिन्हा , पिताम्बर डड़सेना , सदानंद डड़सेना, सादराम डड़सेना, अशोक डड़सेना, रामाधीन डड़सेना, पीतम डड़सेना ,खिलेश्वर डड़सेना, लक्ष्मी डड़सेना, घांसी राम डड़सेना, नरसिंह डड़सेना, रामसेवक डड़सेना सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments