लोकेशन बालोद
संजय कुमार
भारतीय इस्पात मजदूर संघ द्वारा पंजीकृत संस्था स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ टीम को लोगों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वैशाली नगर भाजपा विधायक श्रीमान राकेश सेन के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधायक राकेश सेन जी एवं भिलाई इस्पात मजदूर संघ महामंत्री चन्ना केशवलू ने स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम के सेवा कार्यों की सराहना की। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल ने बताया कि उनकी टीम लगातार 72 सप्ताह से लोगों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य कर रही है। एवं लोगों को सार्वजनिक स्थल,देवालय, नदी,तालाब सभी जगह स्वच्छता बनाए रखने एवं जगह-जगह पौधा रोपण के लिए भी प्रेरित कर रही है।पूर्व में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगाए गए पौधे जिनकी उचित देखभाल नहीं होती उनको भी नजर पड़ने पर संवारने का काम कर रही है,समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को रक्तदान भी कर रही है। स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति समर्पित लोगों को सम्मानित भी करती है। समिति में जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7879558764 पर संपर्क कर सकते हैं।
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ की टीम के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,प्रदेेश कोषाध्यक्ष थनेश्वरी हरदेल,प्रदेेश संयोजक ऋषि प्रसाद देशमुख,प्रदेेश मीडिया प्रभारी भीषम देशमुख,भिलाई प्रमुख सुरेंद्र साहू, सचिव भानु सिंह साहू, कुंवर सिंह देशमुख, श्रीमती तरुणा देशमुख, सरोज टहनगुरिया, श्वेता जैन, उमेद साहू, सुधीर गढेवाल,टोकेंद्र देशमुख,लीलेश्वर देशमुख,प्रियांंशु वर्मा,सोनाली शिंंगणे,जयेश शिंगणे, सुरेंद्र चंद्राकर, रामशिला बाई,पंंजीयन गवाह टीनल हरदेल,शिवकुमार शुक्ला,हेमंत खुटेले,सुभद्रा साहू,उपासना साहू,भागीरथी सिन्हा,भानुशंकर बेलचंदन,चंद्रहास चंद्राकर, मोनिका साहू आदि भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष में पदार्पण के गरिमामय कार्यक्रम में शामिल हुए।
0 Comments